Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Fatehabad News
›
third party surveyed the CC street under construction in the canal colony in Fatehabad, the agency will be paid after the report
{"_id":"684d19a9eee4569a710ae4f2","slug":"video-third-party-surveyed-the-cc-street-under-construction-in-the-canal-colony-in-fatehabad-the-agency-will-be-paid-after-the-report-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"फतेहाबाद में नहर कॉलोनी में निर्माणीधीन सीसी गली का थर्ड पार्टी ने लिया सर्वे, रिपोर्ट के बाद एजेंसी को होगा भुगतान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फतेहाबाद में नहर कॉलोनी में निर्माणीधीन सीसी गली का थर्ड पार्टी ने लिया सर्वे, रिपोर्ट के बाद एजेंसी को होगा भुगतान
नगर परिषद शहर के नहर कॉलोनी में गलियों का निर्माण करवा रहा है। निर्माण् कार्य की गुणवता जांचने के लिए शुक्रवार को थर्ड पार्टी सर्वे एजेंसी नहर कॉलोनी की गली नंबर तीन में पहुंची और मशीन के जरिए आरसीसी का सैंपल लेकर जांच की। सैंपल को जांच के लिए टीम लैब में भेजेगी। लैब से रिपोर्ट आने के बाद ठेकेदार को भुगतान होगा।
टीम के इस कार्रवाई के दौरान एजेंसी के अधिकारी सेवानिवृत कार्यकारी अभियंता हरिकिशन शर्मा, सेवानिवृत जेई सुखविंद सिंह धूडिया, पार्षद रविंद्र मेहता मौजूद रहे। टीम अधिकारियों ने बताया कि नगर परिषद द्वारा जहां भी निर्माण कार्य करवाए जा रहे है, थर्ड पार्टी सैंपल लेती है और जांच के लिए लैब में भेजा जाता है। यहां से रिपोर्ट आने के बाद ही ठेकेदार को भुगतान होता है। शुक्रवार को टीम ने गली नंबर में चार जगहों से निर्माण सामग्री का सैंपल लिया और मोटाई नापी गई। टीम ये भी जांच करेगी कि एस्टीमेट में कितने इंच मोटाई रखी गई है और निर्माण कितना हो रहा है। इसके बाद ही नगर परिषद भुगतान करेगा। अगर एस्टीमेट से मोटाई कम मिलती है तो भुगतान में भी कटौती की जा सकती है।
नहर कॉलोनी में किया जा रहा है तीन गलियों का निर्माण
नगर परिषद नहर कॉलोनी में गली नंबर तीन और गली नंबर पांच का निर्माण करवा रहा है। इसके अलावा भट्टू रोड से शिव मंदिर तक भी गली का निर्माण होना है। पहले भी यहां पर आरसीसी सडक़ बनी हुई थी। जिसे उखाडकऱ नए सिरे से नगर परिषद बनवा रहा है।
नगर परिषद ने दोबारा लगाए 12 वार्डो के टेंडर
नगर परिषद ने शहर के 12 वार्डो में गड्ढे भरने के लिए दोबारा से टेंडर लगा दिए है। नगर परिषद ने 25 वार्डो में गड्ढे भरने के लिए टेंडर लगाए थे। लेकिन इसमें से 12 में नियम अनुसार एजेंसियां नहीं आई और 13 के टेंडर खोल दिए गए। अब दोबारा से टेंडर लगाए गए है जो कि 17 जून को खोले जाएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।