{"_id":"688b28a779b86a057e0e86e4","slug":"video-after-heavy-rains-in-hisar-reaching-htet-exam-centers-became-a-challenge-2025-07-31","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार में भारी बारिश के बाद एचटेट परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना बना चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार में भारी बारिश के बाद एचटेट परीक्षा केंद्रों तक पहुंचना बना चुनौती
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से अध्यापक पात्रता परीक्षा में वीरवार को सुबह के सत्र में लेवल 2 टीजीटी की परीक्षा हुई। भारी बारिश के कारण परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र तक पहुंचना भी परीक्षा से कम नहीं रहा। परीक्षा केंद्रों के बाहर भरे पानी से निकल कर जाना मुसीबत बना। परीक्षा छूटने के बाद बाहर निकलना भी चुनौतीपूर्ण रहा। दूसरे सत्र के परीक्षार्थी भी दोपहर एक बजे से पहले ही केंद्रों पर पहुंचना शुरु हो गए थे। पीआरटी की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वीरवार को दो शिफ्ट में अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी। जिसमें 57 केंद्रों पर 23127 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर लघु सचिवालय स्थित ट्रेजरी से कर्मचारियों को प्रश्न पत्र सौंपे गए। हर एक परीक्षा केंद्र के लिए एक लोहे का बॉक्स तैयार किया गया था। जिस पर सील लगाई गई थी। इस सील पर विशेष नंबर लिखे गए थे। केंद्र अधीक्षकों को यह प्रश्न पत्र सौंपते समय उसकी वीडियो ग्राफी तथा फोटोग्राफी की गई। जिसमें सील को भी दिखाया गया। प्रश्न पत्र बॉक्स लेने के बाद केंद्र अधीक्षक अपने केंद्रों की ओर निकले। केंद्र अधीक्षकों के साथ पुलिस बल भी भेजा गया। प्रश्न पत्र वितरण के समय भी मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि इस परीक्षा को लेकर जिले में 57 केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें दोनों दिन में 34 हजार 100 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। एचटेट परीक्षा लेवल प्रथम (प्राइमरी टीचर), लेवल द्वितीय (टीजीटी टीचर) तथा लेवल तृतीय (पीजीटी लेक्चरर) की होगी। बुधवार को लेवल तृतीय की परीक्षा बाद दोपहर सायं 3 से 5:30 बजे तक कराई गई थी। 31 जुलाई वीरवार को प्रात: 10 से दोपहर 12:30 बजे तक लेवल द्वितीय तथा सायं 3 से 5:30 बजे तक लेवल प्रथम की परीक्षा होगी। पीआरटी के लिए 6 हजार 75 टीजीटी के लिए 17 हजार 60 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।