{"_id":"6874fbaa9bd6832ca40dadf0","slug":"video-all-schools-in-the-state-will-remain-closed-on-16th-july-in-haryana-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार: स्कूल संचालक जगबीर पानू की हत्या के विरोध में 16 जुलाई को प्रदेश के सभी स्कूल रहेंगे बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार: स्कूल संचालक जगबीर पानू की हत्या के विरोध में 16 जुलाई को प्रदेश के सभी स्कूल रहेंगे बंद
प्रदेश की सभी स्कूल यूनियनों के पदाधिकारियों की आपातकालीन बैठक का आयोजन सोमवार को फ्लेमिंगो टूरिस्ट कांप्लेक्स में हुई। जिसमें
सभी संगठनों ने गुरु पूर्णिमा पर करतार सिंह मेमोरियल स्कूल बास के प्रिंसिपल जगबीर पानू की निर्मम हत्या के विरोध में 16 जुलाई बुधवार को हरियाणा के सभी प्राइवेट स्कूल बंद करने का निर्णय लिया। सभी जिला मुख्यालयों पर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
मीडिया से बातचीत करते हुए प्राईवेट स्कूल संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने राज्य सरकार से प्रिंसिपल जगबीर सिंह को शहीद का दर्जा देने व पीड़ित परिवार को 1करोड रुपये का अनुदान देने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस मामले के चलते प्रदेश के निजी स्कूल संचालकों व अध्यापकों में सुरक्षा को लेकर चिंता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। निजी स्कूल संचालक बार-बार सरकार से मांग कर चुके हैं कि स्कूलों के लिए शिक्षक सेफ्टी कानून पास किया जाए। स्कूल संचालक व डायरेक्टर को गन का लाइसेंस दिया जाए। स्कूलों में छुट्टी के समय पुलिस की गश्त सुनिश्चित की जाए। स्कूलों में अनुशासन बनाने के लिए शिक्षकों को कुछ अधिकार भी दिए जाएं। यदि अध्यापकों को छूट न दी जाए तो बच्चों को शिक्षा प्रदान करना कठिन हो जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।