Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
At Padav Chowk in Hisar, 15-20 armed youths broke the doors and windows of a house, and were also accused of firing.
{"_id":"690b07ccb47e5ae90c0d7921","slug":"video-at-padav-chowk-in-hisar-15-20-armed-youths-broke-the-doors-and-windows-of-a-house-and-were-also-accused-of-firing-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार के पड़ाव चौक पर 15-20 हथियारबंद युवकों ने मकान के दरवाजे-खिड़की तोड़े, फायरिंग का भी आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार के पड़ाव चौक पर 15-20 हथियारबंद युवकों ने मकान के दरवाजे-खिड़की तोड़े, फायरिंग का भी आरोप
लाठी -डंडों से लैस होकर हुए 15 से 20 लोगों ने पड़ाव चौक पर एक मकान में हमला किया। मकान के दरवाजों को तोड़ दिया। घर के अंदर मौजूद लोग डर कर अंदर दुबक गए। परिवार का आरोप है कि मौके पर फायरिंग भी की गई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार पूरा मामला जीजेयू में छात्रों के विवाद से जुड़ा हुआ है। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है।
एचटीएम थाना पुलिस को दी शिकायत में पड़ाव चौक निवासी आकाश कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात वह अपने घर के सामने मौजूद था। रात करीब 9 बजे बाद 15-20 युवक हाथों में लाठी डंडे, तलवार, पिस्तौल लेकर हमारे घर के सामने आए। आकाश ने बताया कि वह डर कर घर के अंदर चला गया।हथियारबंद लोगों ने हमारे घर का दरवाजे व खिड़कियों पर तोड़फोड़ शुरु कर दी। हमारे घर पर ईंट-पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। एक ईंट का टुकड़ा मेरे पैर पर लगा। आकाश ने कहा कि बाहर से गोलियां चलने की आवाजें आ रही थीं। कुछ देर बाद 4-5 लड़के घर में अंदर घुस गए। हमें जान से मारने की धमकी दी।
आकाश ने बताया कि मंगलवार सुबह जीजेयू में मेरे भाई प्रवीन के साथ भी इन्ही लड़कों ने चोटें मारी थीं। घर पर हमला करने वालों में कालिया कसाना उर्फ रवि, श्याम लाल की ढाणी निवासी मोगली गुजर उर्फ सुभाष, रिंकू चौहान, काली बद्दी, हैप्पी, गुल्लू सैनी सहित 10-15 अन्य हैं।
आकाश की मां ने बताया कि हम घर पर सो रहे थे। मेरा छोटा लड़का प्रवीन शादी में गया हुआ था। हमारा किसी के साथ कोई झगड़ा नहीं था। कुछ लड़कों ने घर के बाहर खड़े होकर गोलियां भी चलाईं। हमारा परिवार करीब एक घंटे तक अंदर दहशत में रहा।
जांच अधिकारी मोहम्मद रफीक ने बताया कि आकाश की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में 6 नामजद सहित 15 अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मौके से सीसीटीवी फुटेज भी कब्जे में ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।