{"_id":"68ac1b9b21bae79dae0f0072","slug":"video-jyoti-appeared-in-hisar-court-2025-08-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"हिसार कोर्ट में हुई ज्योति की पेशी, वकील ने दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार कोर्ट में हुई ज्योति की पेशी, वकील ने दी जानकारी
पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा की सोमवार को अदालत में फिजिकली पेशी हुई। ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि ज्योति को आज 25 अगस्त के दिन चालान देने के लिए कोर्ट में फिजिकली पेश किया गया था। आज जब चालान पेश किया जा रहा था तो पुलिस ने कहा कि चालान का कुछ हिस्सा न दिया जाए। मैंने इसका विरोध किया कि पुलिस ने मजाक बना कर रखा हुआ है। पुलिस के पास कुछ सबूत नहीं हैं। करीब दो घंटे तक ज्योति को अदालत में पेशी पर रखा गया।
ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि अभी पुलिस अब दोबारा से अपनी एप्लीकेशन देगी जिस पर दोपहर बाद फिर से सुनवाई होगी। अब दोपहर बाद इस पर फिर से सुनवाई होगी। अभी हमें चालान की प्रति नहीं मिली है। अदालत ने कहा कि पुलिस की एप्लीकेशन पर सुनवाई के बाद हमें अदालत से चालान की प्रति मिलेगी। पुलिस इस मामले में देरी करना चाहती है। पुलिस के पास इस मामले में साक्ष्य नहीं है। जिसके चलते पुलिस मामले को टालने का प्रयास कर रही है। दोपहर बाद इस मामले में अदालत से पेश होकर चालान की प्रति के लिए मांग करेंगे। ज्योति की अगली पेशी 3 सितंबर को होगी।
कुमार मुकेश ने बताया कि बीएनएस के निर्देशों के अनुसार 100 पेज से अधिक के चालान को पेन ड्राइव या सीडी में दिया जाता है। ज्योति के चालान को सीडी या पेन ड्राइव में दिया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।