Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : People upset due to lack of drainage of dirty water in Hansi, Hisar, blocked the road
{"_id":"67a1c49e33bdeb2e450a3d72","slug":"video-people-upset-due-to-lack-of-drainage-of-dirty-water-in-hansi-hisar-blocked-the-road","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार के हांसी में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया रोड जाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार के हांसी में गंदे पानी की निकासी न होने से परेशान लोगों ने किया रोड जाम
हांसी के राजकीय महाविद्यालय और आसपास के क्षेत्र में तीन दिनों से भरे सीवरेज के गंदे पानी से परेशान लोगों और छात्रों ने मंगलवार को बरवाला बाईपास रोड जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब महाविद्यालय के मैदान में मुख्यमंत्री या किसी वीआईपी का हेलिकॉप्टर उतरना होता है, तो प्रशासन तुरंत सफाई करवा देता है, लेकिन आम जनता की समस्या पर ध्यान नहीं दिया जाता।
लोगों ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही विभाग के जेई विक्रम मौके पर पहुंचे और बताया कि बिजली आपूर्ति बाधित होने के कारण डिस्पोजल पंप तीन दिनों से बंद है। इस पर लोगों का गुस्सा और बढ़ गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि बिजली आपूर्ति बाधित है, तो जनरेटर के माध्यम से सीवरेज की निकासी करवाई जानी चाहिए थी, लेकिन विभाग ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
लोगों का आरोप था कि गंदे पानी के कारण पीने के पानी की सप्लाई भी दूषित हो रही है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
सुबह 11:15 बजे शुरू हुए रोड जाम को क्षेत्रवासियों ने करीब एक घंटे तक जारी रखा। जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जल्द ही नई मोटर और नया जनरेटर लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोगों ने जाम खोल दिया।
गौरतलब है कि जब भी कोई वीआईपी उपमंडल में आता है, तो महाविद्यालय के मैदान में ही हेलिकॉप्टर लैंड होता है और उस समय प्रशासन तुरंत सफाई करवा देता है, लेकिन आम दिनों में लोगों की परेशानियों की अनदेखी की जाती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।