Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
VIDEO : Protest outside BJP office in Hisar for restoration of old pension, district president angry
{"_id":"67ebd29e615545b01a0b5e99","slug":"video-protest-outside-bjp-office-in-hisar-for-restoration-of-old-pension-district-president-angry-2025-04-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : हिसार में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष गुस्साईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : हिसार में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, जिला अध्यक्ष गुस्साईं
पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के सदस्यों ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर भाजपा कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान सरकार के खिलाफ नारेबाजी सुनकर भाजपा जिला अध्यक्ष आशा खेदड़ नाराज हो गईं।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल करने की मांग की, लेकिन नारेबाजी से गुस्साई भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा, "सरकार अपने आप नहीं बनी, इसे जनता ने चुना है। सरकार के खिलाफ नारे लगाना तो खुद का विरोध करने जैसा है।"
प्रदेश बनाम केंद्र की बहस
जब समिति के सदस्यों ने याद दिलाया कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान 2004 में OPS खत्म की गई थी, तो आशा खेदड़ ने जवाब दिया कि वह प्रदेश सरकार की बात कर रही हैं, केंद्र की नहीं। उन्होंने कहा, "अगर मुझे पता होता कि यह एक राजनीतिक कार्यक्रम होगा, तो मैं इस पर पहले ही विचार करती।"
हम देश सेवा के लिए पागल हैं- आशा खेदड़
भाजपा जिला अध्यक्ष ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कहा, "आप सरकार के कर्मचारी हैं, आम जनता के सेवक हैं। आपको अच्छा वेतन मिलता है, जबकि हम अपने घर से लगाकर देश की सेवा करते हैं। हम तो देश सेवा के लिए पागल हैं।"
उन्होंने आश्वासन दिया कि समिति का ज्ञापन सम्मानपूर्वक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। हालांकि, उन्होंने प्रदर्शनकारियों को यह भी चेतावनी दी कि सरकार का विरोध करने से "आप अपना ही सम्मान कम कर रहे हैं।"
संघर्ष समिति का कहना है कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए, जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को आर्थिक सुरक्षा मिले। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।