मध्यप्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी विधानसभा के झाड़तलाई फीडर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बीते तीन दिनों से बिजली सप्लाई ठप्प थी। इससे इन गांवों में मूंग की फसल बो चुके सैकड़ों किसान परेशान थे। बिजली अधिकारियों से बात करने पर उन्हें अगले 5 दिन और सप्लाई बंद रहने की बात कही गई। जिसके बाद क्षेत्र की बिजली चालू करवाने के लिए टिमरनी विधायक अभिजीत शाह मंगलवार रात करीब 9 बजे झाड़तलाई के पास स्थित नहर पर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जब तक बिजली चालू नहीं होगी, तब तक वे किसानों के साथ वहीं बैठेंगे।
इधर, विधायक के धरने की सूचना मिलते ही देर रात राजस्व, बिजली और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्हें मनाने में जुट गए। लेकिन, विधायक तुरंत बिजली चालू करने की बात पर अड़े रहे। इस दौरान वे अंधेरे में ही करीब 3 घंटे तक ग्रामीणों संग धरने पर बैठकर अधिकारियों से फोन पर चर्चा करते रहे। जिसके बाद रात करीब 12 बजे क्षेत्र की बिजली चालू की गई, तब धरना खत्म हुआ।
ये भी पढ़ें:
आज से ओले-बारिश और आंधी का अलर्ट, चार दिन तक बदला रहेगा प्रदेश का मौसम, जानें कब-कैसा रहेगा
बता दें कि क्षेत्र में नए बिजली के खंभे लगाए जा रहे हैं, जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद की गई थी। लेकिन, किसानों का कहना था कि उनकी मूंग की फसल में पानी देने के समय यह कार्य क्यों किया जा रहा है। उन्होंने बिजली पोल और तार खींचने का काम कर रही निर्माण एजेंसी की लापरवाही से इस तरह की स्थिति निर्मित होने का आरोप भी लगाया, जिससे अब उनके खेत सूखने लगे हैं। इस पर उन्हें स्थानीय विधायक का भी समर्थन मिला।
फसल की जरूरत के समय बिजली बंद
वहीं, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह के साथ धरने पर बैठे एक ग्रामीण ने बताया कि उनके गांव में 27 मार्च को शाम करीब 5:00 बजे नहर का पानी पहुंच चुका था। लेकिन, पानी के आने के बाद से ही झाड़तलाई बेल्ट, जहां से हरदा माइनर परियोजना गुजर रही है, इस क्षेत्र की पूरी बिजली पिछले तीन दिनों से बंद है। तीन दिन में यहां एक घंटा भी लाइट नहीं चली। इससे किसानों की मूंग की फसल सूख रही थी।
ये भी पढ़ें:
महेश्वर पहुंचे सीएम यादव, बोले- लोकमाता अहिल्या बाई के जनकल्याण और सुशासन के कार्य प्रेरणादायक
अधिकारी बोले- पांच दिन नहीं आएगी
ग्रामीणों ने बताया कि लाइट नहीं आने पर बिजली कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो कहा कि अगले पांच दिन तक बिजली सप्लाई चालू नहीं होगी। इससे परेशान ग्रामीण क्षेत्र के विधायक अभिजीत शाह के पास पहुंचे और अपनी समस्या बताई। जिसे सुनकर विधायक मौके पर पहुंच गए, उन्होंने बिजली सप्लाई चालू करवाने के लिए अधिकारियों को फोन लगाया। साथ ही कहा कि वे किसानों के साथ धरने पर बैठे हैं, जब तक लाइट नहीं आती वे यहां बैठे रहेंगे। विधायक के धरने की सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और बिजली सप्लाई शुरू करने की कवायद शुरू की गई। करीब तीन घंटे बाद लाइट आग गई।