जालौर जिले के भीनमाल थाना क्षेत्र में प्रेम विवाह करने पर समाज के पंचों ने दंपती और उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया। साथ ही 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा दिया। पीड़िता पिंका कुमारी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार, भीनमाल क्षेत्र के भागल भीम गांव की पिंका कुमारी ने श्रवण कुमार से 20 दिसंबर 2024 को आर्य समाज मंदिर में विवाह किया था। समाज के पंच इस विवाह से नाराज हो गए, उन्होंने पंचायत में फरमान सुनाते हुए दंपती, उनके परिवार और नासोली (पादरा) के परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया।
ये भी पढ़ें:
भाजपा अपने दामाद को पकड़ेगी क्या? जानिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने किसके लिए कही यह बात
शिकायत में पीड़िता ने कहा- समाज के पंचों ने घोषणा की है कि कोई भी व्यक्ति उनके परिवार से किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेगा। यदि, कोई उनका साथ देगा तो उसे भी समाज से बाहर कर दिया जाएगा। पीड़िता का कहना है कि उन पर समाज में वापस शामिल होने के लिए 12 लाख रुपये देने का दबाव बनाया जा रहा है। ऐसा नहीं करने पर जीवनभर बहिष्कृत रखने की धमकी दी गई है।
ये भी पढ़ें:
MP के CM का फर्जी लेटर हेड लेकर रणथंभौर घूमने पहुंचा शख्स, मुफ्त की सफारी के लालच में पहुंचा हवालात
पिंका कुमारी ने आरोप लगाया कि पंचगण उन्हें लगातार धमकियां दिलवा रहे हैं। उनके परिवार को सामाजिक कार्यक्रमों से दूर रखा जा रहा है। शादी-ब्याह और अन्य आयोजनों में शामिल होने पर भी पाबंदी लगा दी गई है, जिससे उनका जीवन कठिन हो गया है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और पंचों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर इस सामाजिक प्रताड़ना से मुक्त करने की मांग की है। पुलिस ने इस पूरे मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने जातीय पंचों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है, मामले की जांच की जा रही है।