सत्ता में जब तक भाजपा रहेगी, गंदी राजनीति खत्म नहीं होगी। वक्फ बोर्ड बिल का विरोध जारी रहेगा और भाजपा को सिर्फ मुसलमान दिखता है। उनको मुसलमानों की जगह क्यों दिख रही है, अगर जगह कम पड़ गई है तो जंगल में चले जाएं और अपना काम कर लें। ईद के अवसर पर आयोजित नमाज के बाद मुफ्ती ए आजम मध्य प्रदेश मौलाना डॉ. मुशाहिद रजा कादरी ने यह बात पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही।
ये भी पढ़ें- मुस्लिम भाइयों ने काली पट्टी बांधकर मनाई ईद, वक्फ संशोधन बिल का शांतिपूर्ण किया विरोध
उन्होने कहा कि कई पन्ने स्वर्ण के होते हैं, जिसमें स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाता है। भाजपा के बहुत सारे पन्ने काले हैं और वह काले पन्नों में सफेद अक्षर लिखने की कोशिश कर रही है। काले पन्नों के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचा है, राजनीति करते रहो और अपनी रोटियां सेंकते हुए कुर्सी बचाकर रखो। यह गद्दी बचाओ नीतियां हैं और देश को तरक्की की तरफ ले जाने वाली नीतियां नहीं हैं। हम वक्फ बोर्ड बिल का विरोध जारी रखेंगे।
ये भी पढ़ें- शहर काजी बोले- वक्फ की बेशकीमती जमीन पर सियासत की नजर, इसकी रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि इस देश का संविधान बोलता है कि सभी वर्ग के लोग अपनी धार्मिक मूल भावना के साथ रह सकते हैं। देश में गंगा-जमुना तहजीब को माना जाता है और बड़ी संख्या में हिन्दू व मुसलमान रहते हैं। सभी को अपने त्यौहार धार्मिक मूल भावना व भाईचारे के साथ मनाएं। देश में अमन कायम रखना और अमन को बिगाड़ने वाली ताकतों के संबंध में जनता को समझना चाहिए। देश में अमन जरूरी है या सांप्रदायिक भावनाओं को लेकर सड़क में नाचने की जरूरत है। उल्टे-सीधे नारे लगाने की जरूरत है, यह सब बंद होना चाहिए। आप पहले भी धर्म पर कायम थे और धार्मिक कार्यक्रम मनाते थे। आज भी आम धार्मिक कार्यक्रम मनाते हैं। आज का अंदाज थोड़ा बिगड़ गया है, वायलेंट हो गया है। माहौल को वायलेंट किसने किया, हम और आप अमन पसंद हैं। पिछले 10-15 सालों से देश में ज्यादा उठापटक रहो रही है। इसके पहले हम अमन से रहते थे और चाहते हैं कि पहले जैसा अमन कायम हो। प्रधानमंत्री से ईद के अवसर पर मिले तोहफे पर उन्होने कहा कि यह सिर्फ दिखावा है। लोग मेकअप कर बाहर निकलते हैं, जिससे वह अच्छे दिख सकें। भाजपा भी ऐसे काम करती रहती है, जिससे जनता के बीच में उनकी छबि अच्छी बनी रहे। यह सिर्फ एक दिखावा है और इनके दिल अंदर से काले हैं। जिस दिन ईव्हीएम मशीन अलग होगी सब काला चिट्टा सामने आ जाएगा।
Next Article
Followed