Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
Amar Ujala Foundation Dost Police in Jhajjar; Dr. Kiran said- Face the wrong with courage, call on Dial 112 in adverse circumstances
{"_id":"689b276f83550c527a07f998","slug":"video-amar-ujala-foundation-dost-police-in-jhajjar-dr-kiran-said-face-the-wrong-with-courage-call-on-dial-112-in-adverse-circumstances-2025-08-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में अमर उजाला फाउंडेशन दोस्त पुलिस; डॉ. किरण बोलीं- गलत का हिम्मत से करना मुकाबला, विपरीत परिस्थितियों में डॉयल 112 पर करें कॉल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में अमर उजाला फाउंडेशन दोस्त पुलिस; डॉ. किरण बोलीं- गलत का हिम्मत से करना मुकाबला, विपरीत परिस्थितियों में डॉयल 112 पर करें कॉल
महिला थाना प्रभारी डॉ. किरण ने कहा कि आपमें हौसला होगा तो किसी में आपके साथ गलत करने की हिम्मत नहीं आएगी। इसलिए कभी विपरीत परिस्थितियां आए तो घबराने की बजाय उसका डटकर मुकाबला करें और तुरंत डाॅयल 112 पर कॉल करें। कॉल आने कुछ ही मिनट में पुलिस आपकी मदद के लिए हाजिर होगी।
डॉ. किरण मंगलवार को महिला पुलिस थाने में अमर उजाला फाउंडेशन के दोस्त पुलिस कार्यक्रम के तहत थाने में पहुंची द हाईट्स स्कूल की छात्राओं को संबोधित कर रही थी। इससे पहले महिला थाना प्रभारी डॉ. किरण ने छात्राओं को महिला थाने का दौरा करवाकर अपने कामकाज की जानकारी प्रदान की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने महिलाओं, युवतियों की सहायता के लिए मोबाइल एप, कॉल, ट्रिप मॉनिटरिंग की सुविधा प्रदान की हुई है, जिसके जरिये आप पुलिस सहायता ले सकती हैं। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया अपने घरों पर मोबाइल पर डायल 112 एप अवश्य डाउनलोड करें ताकि रात्रि के समय यात्रा करते समय आप पुलिस सहायता ले सकती हैं।
उन्होंने कहा कि यह समय आपका पढ़ाई करने का है, इसलिए मोबाइल का प्रयोग उतना ही करें, जितना पढ़ाई में सहायक हो। पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लें। सबसे जरूरी बात है कि आप अपना आत्मविश्वास कभी कम नहीं होने दें। यह आपके हमेशा काम आएगा। पढ़ाई के अलावा जॉब में साक्षात्कार के दौरान आत्मविश्वास मजबूत होना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि यदि आपके आसपास कोई नशा बेचता या खरीदता है तो उसकी सूचना भी आप पुलिस को दे सकती है। इसकी जानकारी भी गुप्त रखी जाएगी। सड़क हादसे में घायल की सूचना भी पुलिस को दे सकते हैं, जिससे घायल को इलाज समय पर मिल जाएगी। इसमें भी सूचना देने वालों को कोई कागजी कार्रवाई में शामिल नहीं किया जाता।
इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। इसकी शुरुआत आप घर से कर सकती हैं। अपने भाई, पिता या अन्य रिश्तेदार दुपहिया वाहन चलाए तो उनको हेलमेट के लिए अवश्य टोके। कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाने को कहे। इससे हादसे कम होंगे और किसी की जान बच जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक नविंद्र कुमार ने कहा कि यह पहल काफी अच्छी है। इससे छात्राओं को विश्वास और बढे़गा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।