{"_id":"681f1b8822ed4c538b067f17","slug":"video-one-accused-arrested-in-jhajjar-womans-murder-case-car-recovered-2025-05-10","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर में महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर में महिला की हत्या के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी बरामद
गांव रूडियावास में महिला की हत्या करने के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना साल्हावास प्रबंधक निरीक्षक हरेश कुमार ने बताया कि दिनेश निवासी रुड़ियावास ने शिकायत देते हुए बताया था कि वह गांव में चौकीदारी का काम करता है।
4 मई 2025 को उसे सूचना मिली थी की एक महिला का शव गांव के तालाब में मिला है, जिसके गले में काले रंग की चुन्नी बंधी हुई थी जिससे लग रहा था कि इस महिला की इस चुन्नी से गला दबाकर हत्या की गई है। जिस सूचना पर कार्रवाई करते हुए थाना साल्हावास में आरोपियों के खिलाफ हत्या का अपराधिक मामला दर्ज किया गया।
दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाने की पुलिस टीम ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर उसके शव को सिविल अस्पताल झज्जर रखवाया गया, जिसकी पहचान के लिए प्रयास किए गए। पुलिस के प्रयासों से महिला की पहचान गांव बहु के तौर पर हुई।
इस पर आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने मृतका के देवर द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कार्रवाई करते हुए जांच की तो सामने आया कि उसके गांव के ही मंजीत निवासी बहू ने ही उपरोक्त वारदात को अंजाम दिया है। वारदात करने से पहले आरोपी महिला को लेकर सुनसान जगह गया।
वहां पर महिला की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी और हत्या करने के बाद शव को तालाब में डाल दिया। आरोपी से वारदात में प्रयोग की गई गाड़ी को बरामद किया गया है।आरोपी को आज अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपी को पूछताछ के लिए एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।