Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
VIDEO : Deputy Speaker Dr. Krishna Middha inaugurated indoor gyms in five villages in Jind
{"_id":"67838ed25a3d01b466035fef","slug":"video-deputy-speaker-dr-krishna-middha-inaugurated-indoor-gyms-in-five-villages-in-jind","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पांच गांवों में इंडोर जिम का उद्घाटन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने पांच गांवों में इंडोर जिम का उद्घाटन
जींद में डिप्टी स्पीकर और भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने रविवार को जींद के पांच गांवों मनोहरपुर, लोहचब, ईंटल कलां, कैरखेड़ी और अहिरका में बने इंडोर जिम का उद्घाटन किया। इन जिमों को जनता को समर्पित करते हुए डॉ. मिड्ढा ने कहा कि ये आधुनिक जिम गांववासियों के स्वास्थ्य सुधार के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे।
मनोहरपुर में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बने जिम का उद्घाटन करते हुए डॉ. मिड्ढा ने कहा कि इन जिमों में उच्च गुणवत्ता के उपकरण लगाए गए हैं, जो बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए लाभकारी होंगे। उन्होंने गांववासियों से अपील की कि वे इन उपकरणों का सही तरीके से रखरखाव करें और अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए इनका उपयोग करें।
डॉ. मिड्ढा ने हरियाणा सरकार की खेल नीति की सराहना करते हुए कहा कि यह नीति देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है और अन्य राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतरीन इन्फ्रास्ट्रक्चर और कल्याणकारी नीतियां बनाई जा रही हैं। ऑलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को करोड़ों रुपये के पुरस्कार और नौकरी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार गांवों का विकास भी शहरों की तर्ज पर कर रही है। केंद्र और प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि ग्रामीण अंचल का व्यक्ति सशक्त और खुशहाल हो, जिससे देश उन्नति और विकास की ओर अग्रसर हो सके। उन्होंने कहा कि देश की 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण क्षेत्रों में रहती है, इसलिए इन क्षेत्रों का विकास महत्वपूर्ण है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।