Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
In Uchana, Jind, devotees from five states, including Chandigarh and Delhi, were made to pledge against drug abuse and female feticide
{"_id":"695640e214c8e1c1e60bbc7e","slug":"video-in-uchana-jind-devotees-from-five-states-including-chandigarh-and-delhi-were-made-to-pledge-against-drug-abuse-and-female-feticide-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद के उचाना में चंडीगढ़, दिल्ली सहित पांच राज्यों के श्रद्धालुओं को नशा, कन्या भू्रण हत्या न करने का दिलाया संकल्प","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद के उचाना में चंडीगढ़, दिल्ली सहित पांच राज्यों के श्रद्धालुओं को नशा, कन्या भू्रण हत्या न करने का दिलाया संकल्प
उचाना फायर ब्रिगेड के पास स्थित अनाज मंडी शैड के नीचे दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, यूपी एवं हरियाणा भर से पहुंचे हजारों श्रद्धालुओं को गुरू मया मदन सुदर्शन संघ प्रमुख अरूण चंद्र महाराज ने नशा न करने, कन्या भू्रण हत्या न करने का संकल्प दिलाया। श्रद्धालुओं को नव वर्ष पर महामंगल पाठ भी सुनाया। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा, विधायक प्रतिनिधि रामचंद्र अत्री, सुरेंद्र खरकभूरा, विकास काला, प्रमुख गुरू सेवक वीरेंद्र करसिंधु सहित प्रमुख गणमान्य लोग पहुंचे। भीड़ अधिक होने के चलते शैड के नीचे वाली जगह भी कम पड़ गई।
अरूण चंद्र महाराज का होगा होशियार पूरा चार्तामास
अरूण चंद्र महाराज ने कहा कि किसी में आत्मविश्वास कम है तो आप गुरूओं की शरण में जाओ। जीवन में कितनी भी परेशानी हो कैसा भी संकट हो वो आत्मविश्वास से दूर हो सकता है। आत्मविश्वास केवल गुरू कृपा से ही मिल सकती है। समाज में आज बहुत समस्याएं है।
जैन धर्म के हिसाब से ना कोई बड़ा होता है ना कोई छोटा होता है। बड़ा वही होता है जो ना नशा करें और धर्म के काम करें। समाज की दूसरी बड़ी समस्या कन्या भू्रण हत्या और नशा है। धर्म ध्यान करेंगे गुरूओं की शरण में जाएंगे तो नशा भी छूट सकता है और कन्या भू्रण हत्या भी। परमात्मा के लिए जरूर समस्या निकालना चाहिए।
हमारा पूरा हिंदुस्तान एक है। देश बचेगा तो धर्म बचेगा। चातुर्मास की घोषणा करते हुए कि मनीष मुनि का रतिया, अमन मुनि का रायकोट पंजाब, साधिका चंद्रपाल सरथना यूपी में चातुर्मास होगा। अरूण चंद्र मुनि महाराज का चातुर्मास पंजाब के होशियार पूरा में दोनों संघों का होगा।
संतों के कहने का लोगों पर पड़ता है अलग प्रभाव
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा आज जैन संत ने नशा न करने, कन्या भ्रूण हत्या न करने को लेकर संकल्प कई राज्यों के श्रद्धालुओं को करवाया है जो अच्छी बात है। सीएम नायब सिंह सैनी नशे के खिलाफ सीएम नायब सिंह सैनी, कन्या भू्रण हत्या के खिलाफ पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान को गति दी। संतों के कहने से अलग प्रभाव पड़ता है।
उचाना में बनेगा गुरू सुदर्शन द्वार
नगर पालिका प्रधान विकास काला ने कहा कि उचाना में अरूण चंद्र महाराज का आगमन सौभाग्य की बात है। छोटे से क्षेत्र में नव वर्ष दिन वो विराजमान रहे। निरंतर वो कई दिनों से लोगों को धर्म के प्रति जागरूक कर रहे है। उचाना में नगर पालिका द्वारा गुरू सुदर्शन द्वार बनाया जाएगा। जहां भी श्रीएसएस जैन सभा जगह बताएगी वहां ये बनाया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।