Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jind News
›
In Jind, Deputy Speaker Dr. Krishna Midha said, "If you want to live in India, you will have to say Vande Mataram."
{"_id":"69564882fead06a53c0c2a7e","slug":"video-in-jind-deputy-speaker-dr-krishna-midha-said-if-you-want-to-live-in-india-you-will-have-to-say-vande-mataram-2026-01-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा बोले- भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना पड़ेगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जींद में डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा बोले- भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना पड़ेगा
डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिडडा उचाना में समाज सेवी ओमप्रकाश भौंगरा द्वारा शुरू की गई शुद्ध रसोई में पहुंचे। यहां पर पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर जमकर निशाना साध तो प्रदेश में निकाली जा रही सदभाव यात्रा पर भी वो बोले।
देश, प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि जैन समाज के कार्यक्रम में आए थे। ओमप्रकाश भौंगरा शुद्ध रसोई चलाते है जो लोगों को मुफ्त खाना खिलाते है जहां आने के साथ-साथ लोगों को प्रसाद बांटा है। विधानसभा के सत्र के बाद कांग्रेस के पास ऐसा कुछ बोलना का बचा है मुझे नहीं लगता। तीन दिन के सत्र में तीनों दिन कांग्रेस को भागना पड़ा। जहां वोट चोरी का सवाल है भाजपा वोट चोरी नहीं करती बल्कि दिलों की चोरी करती है। हमारे पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी ने दिलों की चोरी करने का काम किया। जब दिल चोरी हो जाता है तो वोट अपने आप डल जाते है। लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए। लंबे समय राज किया जहां कांग्रेस की सरकार आई है वहां कभी नहीं कहते कि वोट चोरी हुए। जहां भाजपा की सरकार आती है वहां वोट चोरी के आरोप लगाते है। मुझे नहीं लगता कि तीन दिन के सत्र के बाद हरियाणा में कोई वोट चोरी का आरोप लगाएगा। जो इनकी मंशा थी वो लोगों ने देख ली।
कांग्रेस द्वारा वंदेमारत को लेकर किए जा रही बयान बाजी पर डिप्टी स्पीकर ने कहा कि वंदे मातरम 150 साल पुराना गीत है। इसको लेकर अगर कोई राजनीति करता है तो गलत है। हिंदुस्तान में जन्म लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को वंदे मातरम कहना पड़ेगा। ऐसा नहीं हो सकता कि आप इस देश के मिट्टी में रहे इस देख का खाए और गुणगान दूसरे देश का करें ऐसा नहीं हो सकता। आपको इस देश में रहना है तो वंदे मातरम कहना है।
विपक्षी द्वारा दूसरे राज्यों के युवाओं को रोजगार दिए जाने पर डॉ. कृष्ण मिडडा ने कहा कि हमारे प्रदेश के बहुत से युवा दूसरे राज्यों में नौकरी लगते है। जो नौकरी निकलती है उसमें कोई भी अप्लाई कर सकता है। जो हमारे प्रदेश के युवा दिल्ली, यूपी में नौकरी लगते है वो भी नौकरी बंद कर दे। सारे राज्य दूसरे राज्यों के युवाओं को नौकरी देना बंद करें तो तब बात है। हमारे राज्य का युवा दूसरे राज्य में नौकरी लगते है तो दूसरे राज्य के हरियाणा में लगे। मेरिट के आधार पर नौकरी दी जाती है कोई आरोप नहीं लगाय सकते। जो युवा मेरिट लेगा उसे ही नौकरी मिलेगी।
विपक्ष द्वारा प्रदेश में बढ़ रहे अपराध के आरोपों पर बोलते हुए कहा कि जींद जिले में अपराध करने वालों की खैर नहीं है। पुलिस अधीक्षक जींद द्वारा सभी मामले जो हुए थे उन्हें निपटाने का काम किया। नरवाना के अंदर हाल में किस प्रकार से गुंडों को सरेआम बाजार में घूटनों के बल घूमाया और उसने माफी मांगी। हमारे राज्य के सीएम साफ कह चुके है कि हरियाणा में रहना है तो गुंडागर्दी छोडऩी पड़ेगी। गुंडागर्दी करने वालों के लिए हरियाणा में कोई जगह नहीं है।
कांग्रेस नेता बृजेंद्र सिंह द्वारा निकाली जा रही सदभाव यात्रा पर डॉ. कृष्ण मिडडा ने कहा कि कितना ही प्रयास कर ले भाजपा पर इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। यात्राएं निकाले कुछ करिए लोगों ने आपको नकार दिया है। तीसरी बार भाजपा को तीसरी बार फिर पंसद किया। चौथी बार फिर पंसद करेगी, पांचवी बार फिर पंसद करेंगे। देश के पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी को लोग पंसद करते है उनकी कार्यशैली को पंसद करते है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।