{"_id":"67503cf8d034cbb1c50a419e","slug":"video-baba-sain-bhagat-birth-anniversary-was-celebrated-with-great-pomp-in-kaithal","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कैथल में धूमधाम से मनाई गई बाबा सैन भगत की जयंती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कैथल में धूमधाम से मनाई गई बाबा सैन भगत की जयंती
कैथल में चंदाना गेट पर सैन भगत चौक संत शिरोमणि राजगुरु बाबा सैन भगत की 681वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवी प्रसन्न एवं रूपचंद ने की। मुख्य अतिथि सुरभि गर्ग ने हवन में आहुति डालकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। नगर परिषद चेयरपर्सन सुरभि ने कहा कि समाज को सबसे पहले शिक्षित बनना होगा और उसके बाद अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए संगठित होना होगा।
पढ़ने की सबसे उत्तम जगह पुस्तकालय होता है, जहां पर बच्चे आराम से बैठ कर किताबें पढ़ सकते हैं और अपने ज्ञान को विस्तार दे सकते हैं। यहां पर जल्द से जल्द एक अच्छे पुस्तकालय का निर्माण करवाया जाएगा। डॉ. सुरेंद्र ने कहा कि राजगुरु बाबा सैन भगत ने सती प्रथा, छुआछूत के खिलाफ जोरदार आंदोलन चलाया।
बाबा ने सभी को समरसता का दिया। बाबा सैन भगत मानव की ओर से मानव के साथ किये जाने वाले भेदभाव को गलत मानते थे, उनका कहना था कि प्रत्येक व्यक्ति एक समान है। किसी भी व्यक्ति के साथ जाति या धर्म को लेकर भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर भक्तों के लिए विशाल भंडारे का भी आयोजन किया। इस अवसर पर ईश्वर, रामफल डोलिया, ओम प्रकाश फौजी, प्रवीण कुमार सैन, गीता, रुलदू तंवर मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।