Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kaithal News
›
grand function was organised in Kaithal to mark the completion of 150 years of the song Vande Mataram.
{"_id":"690dd96f44eb06f81d02bd1c","slug":"video-grand-function-was-organised-in-kaithal-to-mark-the-completion-of-150-years-of-the-song-vande-mataram-2025-11-07-1762515311","type":"video","status":"publish","title_hn":"वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कैथल में आयोजित हुआ भव्य समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कैथल में आयोजित हुआ भव्य समारोह
राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् की रचना के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमेटी चौक में जिलास्तरीय भव्य और प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने राष्ट्रीय मुहिम के तहत एक साथ वंदे मातरम गीत का गायन किया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम से सीधा लाइव प्रसारण के माध्यम से संदेश सुना। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुतियां पेश की गई। इसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूर्व विधायक लीला राम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की, वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता डीसी प्रीति ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां भारती एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
पूर्व विधायक लीला राम ने कहा कि यह केवल एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का अमर मंत्र है, जिसने करोड़ों देशवासियों को एकजुट किया और उन्हें बलिदान की प्रेरणा दी। वंदे मातरम् वह अलख है, जिसने पराधीनता की बेड़ियों को तोड़ने का हौसला दिया। यह गीत आज भी हमारी राष्ट्रीय चेतना और एकता का प्रतीक है। आज पूरे देश में राष्ट्रीय गीत के एक साथ वाचन किया गया, जो कि बहुत ही ऐतिहासिक पहल है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश तरक्की के नए नए आयाम स्थापित कर रहा है। पिछले 11 वर्षों में देश में फंतिकारी बदलाव और अभूतपूर्व सफलताएं हासिल की हैं। पीएम किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, पीएम आवास योजना, पीएम सूर्य घर योजना और पीएम गरीब कल्याण अन्न जैसी योजनाओं के माध्यम से करोड़ों भारतीयों को सशक्त बनाया गया है। इन पहलों से समाज के कमजोर वर्गों को बराबरी, सम्मान और आत्मनिर्भरता का अवसर मिला है। आज भारत में बने हथियार विदेशों में निर्यात किए जाते हैं। उन्होंने युवा पीढ़ी से इस गीत के मूल भाव और इतिहास को समझने तथा देश की प्रगति में सक्रिय योगदान देने का आह्वान किया।
बीजेपी जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर जिला वासियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि वंदे मातरम गीत देश को एक होने का भाव प्रदान करता है, इससे देश को मजबूती मिली है। राष्ट्रीय गीत ने अंग्रेजों के साम्राज्य को हिला दिया था और ब्रिटिश सत्ता कांपती थी। वंदे मातरम् गीत में हमारी नदियों की कल-कल है, खेतों की हरियाली है, धरती का गौरव है। स्वतंत्रता आंदोलन में भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद और हजारों शहीद इस गीत को गाते-गाते फांसी पर झूल गए। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के नेतृत्व में अगस्त, 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि में वन्दे मातरम ही देश भक्ति और स्वाधीनता का मूल मंत्र था। आखिरकार, 15 अगस्त, 1947 को भारत पराधीनता की बेड़ियों से मुक्त हुआ। आजादी के बाद भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जी ने वर्ष 1950 में वंदे मातरम को राष्ट्रगीत का दर्जा प्रदान किया। यह गीत एकता का अमृत मंत्र है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि किसी भी देश की उन्नति इस बात पर ज्यादा निर्भर करती है कि वहां के लोग अपनी मातृभूमि से कितना प्यार करते हैं। आज भी वंदे मातरम मूल मंत्र उतना ही प्रासंगिक है, जितना की आजादी के आंदोलन के दौरान था। देश में एकता और अखंडता की भावना को मजबूत बनाने के लिए हमें वंदे मातरम की ज्योत को निरन्तर जलाए रखना है। उन्होंने सभी को वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दीं।
सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की विशेष प्रदर्शनी
इस अवसर पर, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा वंदे मातरम् पर आधारित एक विस्तृत प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा गीत की रचना, इसका स्वतंत्रता आंदोलन में प्रभाव और इसके ऐतिहासिक सफर को दुर्लभ तस्वीरों और दस्तावेजों के माध्यम से दर्शाया गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों ने भारत माता के प्रति समर्पण की भावना को दर्शाती इस प्रदर्शनी में गहरी रुचि ली। वंदे मातरम गीत को लेकर बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर मुख्य अतिथि सहित दर्शकों ने सेल्फी ली।
देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
समारोह का मुख्य आकर्षण सांस्कृतिक प्रस्तुतियां रहीं। सुपार्श्व जैन स्कूल के बच्चों ने देशभक्ति गीत पर नृत्य की प्रस्तुति देकर सभी में जोश भर दिया। वहीं विभिन्न स्कूलों के दिव्यांग बच्चों ने समूह नृत्य की प्रस्तुति देकर साबित किया कि दिव्यांग बच्चे भी अपनी प्रतिभा दिखाने में सामान्य बच्चों से कम नहीं हैं। इसके अलावा राष्ट्रीय एकता की भावना को दर्शाते हुए मनमोहक नृत्य और संगीत प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसमूह में देशभक्ति का नया संचार किया। पूर्व विधायक लीला राम 11 हजार व भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने 2100 रुपये नकद पुरस्कार देकर बच्चों को सम्मानित किया। वहीं प्रशासन की ओर से पौधे देकर अतिथिगणों का सम्मान किया गया।
सभी खंडों में मनाई राष्ट्रीय गीत की 150वीं वर्ष गांठ
देशभक्ति की भावना को जन-जन में प्रबल करने के लिए वंदे मातरम गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में गुहला-चीका व कलायत उपमंडल एवं सीवन, राजौंद, पूंडरी, ढांड सहित सभी खंडों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। जहां राष्ट्रीय गीत का सामूहिक वाचन करने के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी पेश की गई।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर डीसी प्रीति, पुलिस अधीक्षक उपासना, एसडीएम अजय सिंह, डीएसपी बीरभान, डीआरओ चंद्रमोहन, डीईओ सुरेश कुमार, डीआईपीआरओ नसीब सैनी, डीडीए सुरेंद्र यादव, डीआईओ दीपक खुराना, सुशील कुमार, मार्केट कमेटी के चेयरमैन सतीश शर्मा, नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गर्ग, राव सुरेंद्र सिंह, आयुष गर्ग, सतबीर शर्मा, प्रवीन प्रजापति, संजय भारद्वाज, आशा रानी, रघुबीर फौजी, अशोक गर्ग, अवधेश कुमार, मनीष शर्मा, सुनील द्योरा, ऊषा, गोपाल सैनी, नरेश मित्तल, धीरेंद्र क्योडक, अक्षरा गुप्ता, रामकुमार नैन, सतपाल, राम स्वरूप, कुशलपाल सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।