Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Karnal News
›
People of Karnal are angry over Pahalgam attack, demand strict action against terrorism; expressed anger by closing shops
{"_id":"680b33d48845b3676c03d172","slug":"video-people-of-karnal-are-angry-over-pahalgam-attack-demand-strict-action-against-terrorism-expressed-anger-by-closing-shops-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"पहलगाम हमले को लेकर गुस्साए करनाल को लोग, आतंक पर कड़ी कार्रवाई की मांग; दुकानें बंद कर जताया रोष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पहलगाम हमले को लेकर गुस्साए करनाल को लोग, आतंक पर कड़ी कार्रवाई की मांग; दुकानें बंद कर जताया रोष
आतंकी हमले में मारे गए नोसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल का शहर करनाल अब गुस्से में है। शहर के लोग आतंक पर केंद्र सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर एक बजे तक बाजार बंद रहेंगे। इस दौरान सुबह से ही दुकानदार दुकानें बंद करके रोष मार्च कर रहे हैं। इस दौरान लेफ्टिनेंट विनय नरवाल अमर रहे और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजे।
नेहरू पैलेस मार्केट में विशेष तौर पर श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया। आज शाम के कैंडल मार्च और रोष मार्च भी निकाला जाएगा। इससे पहले वीरवार का पूरा दिन रोष, प्रदर्शनों के नाम पर रहा। सुबह चार चमन और सेक्टर-9 सहित कई बाजारों में दुकानदारों ने दो घंटे तक दुकाने बंद रखी। इसके बाद हाथों में बैनर लेकर उन्होंने प्रदर्शन भी किया।
वहीं, शाम के समय में शहर के अस्पताल चौक से निफा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने कैंडल मार्च निकाला। मार्च के दौरान कुछ लोगों ने शांतिपूर्वक दिवंगत पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी तो किसी ने नारे लगाते हुए गुस्सा प्रकट किया और आतंकियों को सबक सिखाने की भी मांग की। भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने अपने घरों में मोमबत्तियां जलाकर प्रदर्शन किया। वहीं कांग्रेस समेत अन्य राजनीतिक दल भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम व रोष प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान कृष्ण लाल तनेजा ने कहा कि कश्मीर में जो त्रासदी हुई है, वह निंदनीय है। हिंदूओं को पूछ-पूछकर मौत के घाट उतारा गया। इसके खिलाफ करनाल के लोग अब आवाज उठा रहे हैं। प्रधानमंत्री से विनती है कि वे सख्त कार्रवाई करें।
उन्होंने कहा कि मंडल ने निर्णय लिया है कि आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को शहर के बाजार को दोपहर एक बजे तक बंद रखेंगे। सभी दुकानदारों से निवेदन है कि इस पर शोक की घड़ी में शामिल हों। बाजार बंद करके हम दिवंगतों को भावनात्मक श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।