Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
VIDEO : INLD leader Abhay Chautala said in Kurukshetra, there is a need to open better educational institutions
{"_id":"679f426ac39b6d67b509e2fd","slug":"video-inld-leader-abhay-chautala-said-in-kurukshetra-there-is-a-need-to-open-better-educational-institutions","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : कुरुक्षेत्र में इनेलो नेता अभय चौटाला बोले, बेहतर शिक्षण संस्थान खोले जाने की जरूरत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : कुरुक्षेत्र में इनेलो नेता अभय चौटाला बोले, बेहतर शिक्षण संस्थान खोले जाने की जरूरत
आज ऐसे शिक्षण संस्थान खोेले जाने की जरूरत है, जिसमें युवाओं को अच्छी शिक्षा मिल सके और वे भविष्य में बड़े स्तर पर पहुंचकर समाज के लिए सहायक साबित हो। यह आह्वान इनेलो महासचिव नेता अभय चौटाला ने किया। वे रविवार को जाट धर्मशाला में सर छोटू राम जयंती समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे
।
उन्होंने कहा कि आज समाज को आगे बढ़ाने की जरूरत है, जिसके लिए शिक्षा सबसे बड़ा माध्यम है। हमें अपने बच्चों के लिए ऐसे संस्थान तैयार करने होंगे, जिनमें आईएएस स्तर के अधिकारी निकल सके। उन्होंने जाट धर्मशाला समिति की ओर से चलाए जा रहे शिक्षण संस्थान के लिए पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सप्रीमों रहे ओम प्रकाश चौटाला की स्मृति में 21 लाख रुपये देने की भी घोषणा की।
चौटाला ने जाट आरक्षण के दौर को भी याद किया और कहा कि उस समय समाज ने आरक्षण की मांग की थी लेकिन तत्कालीन मनोहर सरकार ने भी महज भरोसा ही दिया था। जब कुछ बात नहीं बनी तो रोहतक से आंदोलन की शुरूआत हुई थी। तत्कालीन सरकार ने आरक्षण देने की बजाए उसे कुचलने का ही प्रयास किया। छह माह तक सरकार के आह्वान पर आंदोलन थम गया था, जिसके बाद भी सरकार ने आरक्षण देने को लेकर कोई कदम नहीं उठाया, जिसके बाद फिर आंदोलन तेज हो गया।
... जब कहीं दिखाई नहीं दिए नेता
अभय चौटाला ने कहा कि जब प्रदेश में हर जिला में आंदोलन चल रहा था लेकिन यह हैरानी थी कि जो लोग हमारे ऊपर राजनीति कर रहे थे वे उस दौरान कहीं नजर नहीं आए थे। इन नेताओं को मौके पर आंदोलन में पहुंचना चाहिए था। उन्होंने हुड्डा का नाम लेते हुए कहा कि जब एक खास बैठक हो रही थी तो वे उसमें शामिल भी नहीं हुए थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।