Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Kurukshetra News
›
Kurukshetra Municipal Administration launched anti-encroachment drive, creating panic among shopkeepers
{"_id":"6920300db602115170077d55","slug":"video-kurukshetra-municipal-administration-launched-anti-encroachment-drive-creating-panic-among-shopkeepers-2025-11-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"कुरुक्षेत्र नगर प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मची खलबली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुरुक्षेत्र नगर प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों में मची खलबली
वीआईपी कहे जाने वाले केडीबी रोड पर शुक्रवार सुबह ही उस समय दुकानदारों में खलबली मच गई जब नगर प्रशासन का अमला अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा। पुलिस बल के साथ पहुंचे अमले ने करीब तीन घंटे तक कार्रवाई की, जिस दौरान अनेक दुकानों के बाहर रखे सामान को जब्त कर लिया तो जुर्माना भी लगाया।
धर्मनगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 जनवरी को आने वाले हैं, जिसके चलते पूरा प्रशासन सक्रिय हो चुका है। नगर प्रशासन ने भी जहां पूरे शहर में सफाई व्यवस्था अभियान चलाया हुआ है वहीं अतिक्रमण हटाओ अभियान भी शुरू कर दिया है। बीआर चौक से शुरू हुआ यह अभियान सुंदरपुर आरओबी तक चलाया गया। इस दौरान नगर परिषद की ओर से अनूप सिंह सहित कईं अधिकारी व कर्मचारी रहे तो वहीं एसएचओ कृष्णा गेट बलजीत सिंह, सुभाष मंडी चौकी इंचार्ज मलकीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल भी तैनात रहा।
नगर प्रशासन अमले ने जेसीबी के जरिए दुकानों के बाहर सड़क किनारे लगे बोर्ड, होर्डिंग व अवैध निर्माण हटा दिए तो वहीं दुकानदारों के चालान कर कड़ी चेतावनी भी दी गई। हालांकि इस दौरान कईं दुकानदार गुहार लगाते रहे लेकिन प्रशासन का पीला पंजा चलता रहा।
नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी राजेश कुमार का कहना है कि पहले ही दुकानदारों को चेतावनी दे दी गई थी, जिसके बाद ही यह कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण से हादसे की आशंका रहती है। उन्होंने कहा कि दोबारा अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई भी कराई जाएगी। शहर के अन्य क्षेत्रों में भी यह अभियान जारी रखा जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।