Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Mahendragarh/Narnaul News
›
Farmers in Narnaul will participate in the nationwide strike on February 12th against anti-farmer, anti-worker, and anti-people policies
{"_id":"697352d83adad6cc71052854","slug":"video-farmers-in-narnaul-will-participate-in-the-nationwide-strike-on-february-12th-against-anti-farmer-anti-worker-and-anti-people-policies-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में किसान-मजदूर व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में किसान-मजदूर व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होंगे किसान
केंद्रीय ट्रेड यूनियन एआईयूटीयूसी के जिला कमेटी की बैठक शुक्रवार को सुभाष पार्क नारनौल में स्कीम वर्कर्स फेडेरेशन ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा देवी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव छाजूराम रावत ने किया। किसान-मजदूर व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में किसान भी भाग लेंगे। एआईयूटीयूसी जिला प्रधान मास्टर सुबे सिंह ने कहा कि कि केंद्रीय सरकार द्वारा श्रमिक विरोधी व चार लेबर कोड को 21 नवंबर 2025 को अचानक लागू करने की घोषणा को आजादी आंदोलन से अब तक मजदूरों के संघर्ष व कुर्बानियों से हासिल श्रमिक हितों के खिलाफ है।
जिला सचिव छाजूराम रावत करते ने बताया कि लेबर कोड्स में कारखाने की परिभाषा बदल देने से अधिकतर श्रमिक, श्रम कानूनों के दायरे से बाहर हो गए हैं। अब वह अपनी वेतन व अन्य अधिकारों की बढ़ोतरी अथवा सुरक्षा कानूनी तौर पर नहीं कर सकेंगे।
उप प्रधान सीताराम ने कहा कि इन लेबर कोड्स के लागू होने से हड़ताल करने का अधिकार कमजोर होगा, स्थायी रोजगार खत्म होकर ठेका व अस्थाई काम बढे़गा। कृष्णा देवी ने कहा कि केंद्रीय ट्रेड यूनियन- एआईयूटीयूसी सहित देश की दस बड़ी ट्रेड यूनियनों का राष्ट्रीय स्तर पर सांझा आंदोलन चार लेबर कोड को वापस लेने की पुरजोर मांग की जाएगी। किसान संगठन एआईकेकेएमएस जिला सचिव डॉ. व्रतपाल सिंह ने कहा कि किसान-मजदूर विरोधी व जन विरोधी नीतियों के खिलाफ 12 फरवरी की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में
किसान भी भाग लेंगे और इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल किया जाएगा। इस अवसर पर मास्टर सुबे सिंह, किसान संगठन एआईकेकेएमएस जिला सचिव डॉ. व्रतपाल सिंह, छाजूराम रावत, सीताराम, महावीर प्रसाद गोद, सुरेंद्र कुमार मकसुसपुरिया, अभिमन्यु, अंजू, निरमा, सतीश कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।