{"_id":"68807e059b108eed3906ef6d","slug":"video-jal-abhishek-in-shiva-temple-2025-07-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"महेंद्रगढ़: सावन की हल्की फुहारों के बीच शिवालय में किया जलाभिषेक, कांवड़िए परिवार के पहुंचे मंदिर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
महेंद्रगढ़: सावन की हल्की फुहारों के बीच शिवालय में किया जलाभिषेक, कांवड़िए परिवार के पहुंचे मंदिर
श्रावण के शिवरात्रि पर क्षेत्र के शिवालयों में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया। बाघोत के प्राचीन शिव मंदिर व महेंद्रगढ़ के मोदाश्रम में देर रात से ही कांवड़ियाें के जल चढ़ाने की सिलसिला शुरू हो गया। शिवालयों व अन्य मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से ही भीड़ उमड़ी। मोदाश्रम मंदिरों में मंगलवार रात 12 बजे से श्रद्धालुओं की ओर से कांवड़ चढ़ाने शुरू हो गई। मोदाश्रम महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। वहीं बाघोत के बागेश्वर धाम पर श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर मन्नत मांगी।
प्राचीन मोदाश्रम स्थित भगवान शिव को जलाभिषेक के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से कांवड़ियों की टोली परिवार सहित डीजे के साथ पहुंची। कांवड़ियों ने परिवार सहित जलाभिषेक किया। प्राचीन मोदाश्रम मंदिर में अल सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ रही। क्षेत्र के शिवालयों में दिनभर बम-बम महादेव की ध्वनि गूंजती रही। मंदिर को फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। सावन के इस पवित्र दिन पर भक्त्तों ने बम-बम भोले के जयकाराें के साथ महादेव का दूध व गंगाजल से अभिषेक किया। पूजा-पाठ के बाद प्रसाद वितरण किया। डीजे के साथ पहुंची महिला भजन मंडलियों द्वारा मंदिर परिसर में शिव भजनों की प्रस्तुति दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।