{"_id":"6900684d7ec02957d00198b6","slug":"video-rewari-ringas-rewari-will-start-from-31st-and-jaipur-bhiwani-jaipur-express-will-start-from-1st-in-narnaul-2025-10-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"नारनौल में रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी 31 से और जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस एक से होगी शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारनौल में रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी 31 से और जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस एक से होगी शुरू
रेलवे ने त्योहारों पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रिंगस-रेवाड़ी 2 जोड़ी एवं जयपुर-भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09633 रेवाड़ी-रिंगस एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 31 अक्तूबर, एक, चार, सात, आठ, 14, 15, 21, 22, 28, व 29 नवंबर को (11 ट्रिप) रेवाड़ी से 22.50 बजे रवाना होकर 01.35 बजे रिंगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09634 रिंगस-रेवाड़ी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा एक, दो, पांच, आठ, नौ, 15, 16, 22, 23, 29 व 30 नवंबर को (11 ट्रिप) रिंगस से 02.20 बजे रवाना होकर 05.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में अटेली, नारनौल, डाबला, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में डेमू रैक के 16 डिब्बे होंगे।
वहीं गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रिंगस स्पेशल रेलसेवा 31 अक्तूबर, एक नवंबर, 2, 5, 8, 9, 15, 16, 22, 23, 29 व 30 नवंबर को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.45 बजे रवाना होकर 14.45 बजे रिंगस पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09638 रिंगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवा 31 अक्तूबर, 1, 2, 5, 8, 9, 15, 16, 22, 23, 29 व 30 नवंबर को (12 ट्रिप) रिंगस से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी।
यह रेलसेवा मार्ग में कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट व श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 08 साधारण श्रेणी एवं गार्ड श्रेणी के 02 डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होंगे।
गाड़ी संख्या 09733 जयपुर-भिवानी एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा एक से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) जयपुर से 07.00 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09734 भिवानी-जयपुर एक्सप्रेस स्पेशल रेलसेवा 1 नवंबर से 30 नवंबर तक (30 ट्रिप) भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में ढेहर का बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ़ मलिकपुर, रिंगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 09 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 11 डिब्बे होगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।