Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
A female lawyer was sexually assaulted in Panipat; the accused lawyer is also facing charges of creating obscene photos and videos.
{"_id":"69512591f5db0b815307b596","slug":"video-a-female-lawyer-was-sexually-assaulted-in-panipat-the-accused-lawyer-is-also-facing-charges-of-creating-obscene-photos-and-videos-2025-12-28","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत में महिला वकील के साथ दुराचार, आरोपी वकील पर अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के भी आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत में महिला वकील के साथ दुराचार, आरोपी वकील पर अश्लील फोटो और वीडियो बनाने के भी आरोप
जिला बार एसोसिएशन की एक महिला वकील ने अपने साथी वकील पर दुष्कर्म के आरोप लगाए हैं। आरोप है कि वकील ने उनकी अश्लील फोटो और वीडियो अपने फोन में बना ली। वह इनको दूसरों वकीलों को वायरल करने की धमकी देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा है। वह दुष्कर्म ब्लैकमेलिंग और जान से मारने की धमकियों से परेशान हो गई है। आरोपी वकील जिला बार एसोसिएशन में एक पद पर चुनाव भी लड़ चुका है। थाना मॉडल पुलिस ने शिकायत के आधार पर दुष्कर्म समेत अन्य आरोपों के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
एक महिला वकील ने मॉडल टाउन थाना पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि करीब 12 महीने पहले मोहित नाम के वकील से उनकी पहचान हुई थी। उनका घर आना-जाना शुरू हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोहित ने मॉडल टाउन घर पर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया। उसने उनकी अश्लील फोटो मोबाइल में ले ली और इनको वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा।
महिला ने आरोप लगाया कि बदनामी के डर से उसके संपर्क में रही। आरोपी ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। वह उनको बाहर घूमने ले गया और बरसत रोड स्थित कार्यालय में उनको जबरदस्ती शराब पिलाकर फिर दुष्कर्म किया।
उसने किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी दी। उन्होंने उनको मना किया तो आरोपी ने उनको जान से मारने और फोटो वकीलों में वायरल करने की धमकी दी। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने इस मामले में शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली और देर रात को आरोपी वकील मोहित को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी का रविवार को जिला नागरिक अस्पताल में मेडिकल कराया और कोर्ट में पेश किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पुलिस को एक महिला वकील की शिकायत मिली है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर एक वकील के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया। यहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
जगमिंद्र, प्रभारी, थाना मॉडल टाउन।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।