{"_id":"694fcc710d53cf5c2d05f10d","slug":"video-after-vikram-murder-his-family-members-created-a-ruckus-in-the-hospital-2025-12-27","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: विक्रम की हत्या के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: विक्रम की हत्या के बाद परिजनों का अस्पताल में हंगामा, पुलिस पर लगाए आरोप
वेस्ट कारोबारी विक्रम की हत्या के बाद परिजनों ने शनिवार को जिला नागरिक अस्पताल में पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि वह बार-बार पुलिस से शिकायत करते रहे। लेकिन पूरी किशनपुरा चौकी भी मिली हुई है और पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मृतक के भाई संजय ने बताया कि 33 साल पहले उनके पिता चंद्रभान की की हत्या कर दी थी। उसी रंजिश में आरोपी लगातार विक्रम को टारगेट कर रहे थे। शनिवार को विक्रम का रास्ता रोकर धमकी दी थी कि अगला नंबर तेरा है...। शाम को जब वह गोदाम से वापस आया तो आरोपियों ने उनकी हत्या कर दी। उन्होंने आरोपी बिट्टू उसके दोनों बेटों, दोनों भतीजों समेत नौ लोगों पर हत्या के आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दी। उधर, थाना सेक्टर-29 पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 126, 190, 191(3), 61 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया है।
खटीक बस्ती के संजय ने बताया कि वर्ष 1992 में आरोपी बिट्टू के भाई सुनील ने उनके पिता चंद्रभान की तेजाब डालकर हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही उनके परिवार की रंजिश चल रही है। कई बार आरोपी धमकी दे चुके हैं की उनके पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। शनिवार को उनका छोटा भाई विक्रम गोदाम पर जा रहा था तो विजय उर्फ बिट्टू और के उसके बेटो मयंक और काबू व भतीजे करण और अर्जुन ने धमकी दी थी कि अब हम जमानत पर आ गए हैं। एक और मर्डर से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। विक्रम ने उन्हें पूरी बात बताई तो और चौकी पर शिकायत देने को कहा। जिस पर संजय ने शाम को शिकायत देने की बात कही। शाम मो करीब सात बजे विक्रम गोदाम से घर जाने के लिए निकला था। उसी समय रास्ते में दीपक बतरा की फैक्टरी के पास पहुंचा तो अक्षय, ऋषि, साहिल, दीपक, करण ने उसे रोक लिया। इसके बाद हाथ में लिए हथौडी, चाकू, गंडासी और अन्य हथियारों से हमला कर दिया। आरोपियों ने विक्रम को नीचे गिराकर ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद आरोपियों धमकी देकर मौके से फरार हो गए। परिजनों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।