{"_id":"696653517bcbd76279000443","slug":"video-class-12-students-were-made-to-fire-at-a-shop-in-samalkha-2026-01-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: समालखा में दुकान पर 12वीं के छात्रों से कराई थी फायरिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: समालखा में दुकान पर 12वीं के छात्रों से कराई थी फायरिंग
समालखा की पुरानी गुड़ मंडी स्थित राजेंद्र गाजर पाक की दुकान पर फायर कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी 12वीं कक्षा के छात्रों से कराई थी। पुलिस की सीआईए-3 की टीम ने सोमवार की शाम तीन आरोपियों निखिल उर्फ लाखन, प्रिंस व वंश को बुड़शाम के पास से गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंस और वंश 12 वीं के छात्र हैं और इनको 50-50 हजार रुपये का लालच दिया था। पुलिस ने तीनों के कब्जे से तीन पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को अदालत में पेश कर छह दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान गहनता से पूछताछ की जाएगी। प्रथम दृष्टया में आरोपी निखिल ने शीलू डाहर के साथ मिलकर दबदबा बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगना सामने आया है।
एएसपी हर्षित गोयल ने मंगलवार को पुलिस सभागार में मीडिया से रूबरू होकर मामले का खुलासा किया। एएसपी ने बताया कि छह जनवरी की देर शाम करीब नौ बजे समालखा गुड़ मंडी में राजेंद्र गाजर पाक की दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की थी। साथ ही एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिसमें शीलू डाहर के नाम से रंगदारी मांगी गई थी। पुलिस ने राजेंद्र प्रसाद के बेटे मनोज की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। पुलिस ने 50 से अधिक सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की थी। सीआईए-3 ने सोमवार को बुडशाम के पास से तीन आरोपियों निखिल उर्फ लाखन निवासी बिहौली, डाहर निवासी प्रिंस व नारायणा निवासी वंश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी निखिल ने बताया कि उसकी डाहर गांव के सुनील उर्फ शीलू से दोस्ती है। वह दोनों जिले में अपना दबदबा बनाने चाहते हैं। जिस कारण उन्होंने मिलकर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और फायरिंग करने का प्लान बनाया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।