{"_id":"68d3e6e1ed5dddc4e30bba43","slug":"video-state-level-sports-mahakumbh-begins-in-panipat-2025-09-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"पानीपत: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, 1200 खिलाड़ियों ने लिया भाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पानीपत: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज, 1200 खिलाड़ियों ने लिया भाग
राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का बुधवार को शिवाजी स्टेडियम में आगाज किया। महाकुंभ में खो-खो एवं तलवारबाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के करीब 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि पानीपत शहरी विधायक प्रमोद कुमार विज रहे। उन्होंने कहा कि खेल केवल मनोरंजन का माध्यम ही नहीं बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और संघर्ष की सीख देते हैं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और नशे से दूर रहने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर खिलाड़ी न केवल जिला और राज्य बल्कि देश का भी नाम रोशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खिलाड़ियों को खेल सुविधा दे रही है। खिलाड़ी इन सुविधाओं को पाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर प्रदेश का नाम चमका रहे हैं। इससे पहले मुख्यातिथि का शिवाजी स्टेडियम में पहुंचने पर स्वागत किया। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित किया और खिलाड़ियों का परिचय लिया। कुश्ती कोच अनुज जागलान ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों एवं राय सेंटर सहित 23 टीमों के लगभग 1200 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। लड़के और लड़कियों की अलग-अलग और व्यवस्थित रूप से रुकने की व्यवस्था की गई हैं। यह आयोजन निश्चित रूप से प्रतिभाओं को निखारने का एक बड़ा मंच साबित होगा। खेल महाकुंभ के पहले दिन खो-खो और तलवारबाजी की प्रतियोगिताओं की शुरुआत हुई। खो-खो मुकाबले में खिलाड़ियों ने जोश और फुर्ती दिखाई। इस मौके पर सुमित गौड़, तलवारबाजी प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह, एथलेटिक्स प्रशिक्षक महिपाल, जूडो प्रशिक्षक जाबिर सिंह मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।