Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Panipat News
›
VIDEO : worker who was burnt in the fire in Panipat died after eight days, his wife said- how will I raise the children
{"_id":"675c22b6fe1fed561201d3a3","slug":"video-worker-who-was-burnt-in-the-fire-in-panipat-died-after-eight-days-his-wife-said-how-will-i-raise-the-children","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : पानीपत में आग में झुलसे श्रमिक की आठ दिन बाद मौत, पत्नी बोली- बच्चों को कैसे पालूंगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : पानीपत में आग में झुलसे श्रमिक की आठ दिन बाद मौत, पत्नी बोली- बच्चों को कैसे पालूंगी
पानीपत के बलाना स्थित धागा फैक्ट्री में आग लगने से झुलसे एक श्रमिक की आठ दिन बाद असंध रोड स्थित एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। वह हादसे में 80 प्रतिशत तक झुलसा था। वह तब से आईसीयू में था। श्रमिक चार छोटे बच्चों का पिता था और कमाने वाला भी इकलौता था। पत्नी जिला नागरिक अस्पताल में बिलख बिलख कह रही थी कि बच्चें को वो कैसे पालेगी।
परिजनों ने श्रमिक की मौत का जिम्मेदार फैक्ट्री मालिक को ठहराया है। मृतक चार बच्चों का पिता था। परिजनों ने प्रशासन से भी आर्थिक मदद की मांग की है। इसराना थाना पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इसराना थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सबनम ने बताया कि उसके पति काबिल (31) मूलरूप से पश्चिमी बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के बंसतपुर गांव का रहने वाला था। उनकी आठ साल पहले शादी हुई थी। वह चार बच्चों की मां है। सबसे बड़ा बेटा छह वर्षीय शहनाज, चार वर्षीय फैजान, तीन वर्षीय अरमान व एक साल की बेटी खुशनूर है। वह छह साल से बलाना गांव स्थित फैक्टरी शिवा फेब्रिकेटर प्राइवेट लिमिटेड में रहते थे। काबिल धागा बनाने वाली मशीन चलाता था।
पांच दिसंबर की रात को शिवा फेब्रिकेटर प्राइवेट लिमिटेड में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगा गई थी। आग लगने से दो श्रमिकों की मौत हो गई थी। काबिल समेत तीन श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए थे। वह काबिल को रोहतक पीजीआई लेकर गए थे। डॉक्टरों ने बताया था कि काबिल 80 प्रतिशत तक झुलसा है। वह तीन दिन पहले काबिल को असंध रोड स्थित निजी अस्पताल में लेकर आए थे। यहां वह उधार पैसे लेकर उसका इलाज करवा रहे थे। शुक्रवार सुबह काबिल की मौत हो गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।