Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
In Bhiwadi, two students returning home after school were attacked with a knife by a history-sheeter, injuring both
{"_id":"690b35158019fa5cac0f3b5a","slug":"video-in-bhiwadi-two-students-returning-home-after-school-were-attacked-with-a-knife-by-a-history-sheeter-injuring-both-2025-11-05","type":"video","status":"publish","title_hn":"भिवाड़ी में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो छात्रों पर हिस्ट्रीशीटर ने किया चाकू से हमला, दोनों घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भिवाड़ी में स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो छात्रों पर हिस्ट्रीशीटर ने किया चाकू से हमला, दोनों घायल
दोपहर स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रहे दो विद्यार्थियों पर हिस्ट्रीशीटर ने चाकू से हमला कर दिया। हमले में दोनों छात्र घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपी हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में लेकर चाकू बरामद कर लिया है। घटना प्रभा चौक इलाके की है।
यूआईटी थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि सैदपुर निवासी साहिल दायमा (17) अपने दोस्त मिलकपुर निवासी अमरजीत दायमा के साथ बाइक से स्कूल से घर लौट रहा था। प्रभा चौक पर उनकी बाइक की टक्कर सामने से आ रही एक स्कूटी से हो गई। टक्कर के बाद स्कूटी सवार युवक से दोनों छात्रों की कहासुनी हो गई। हालांकि स्कूटी सवार वहां से चला गया, लेकिन कुछ लोग मौके पर जमा हो गए और छात्रों से उलझ पड़े।
इसी दौरान वहां पर आलमपुर निवासी पारस, जो यूआईटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है पहुंच गया। गुस्से में आकर पारस ने साहिल पर चाकू से पेट में वार कर दिया और उसके चेहरे पर नाखूनों से खरोंचें मारीं। बीच-बचाव करने पहुंचे अमरजीत के गले पर भी चाकू लग गया। हमले के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने किसी तरह दोनों घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया।
सूचना मिलते ही यूआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पारस को हिरासत में ले लिया। जांच में पता चला है कि पारस के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह कई बार जेल जा चुका है। पुलिस ने हमले में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।