Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Rewari News
›
VIDEO : Traders closed their shops and took to the streets in Rewari to protest against issuing challans
{"_id":"6734c3e7e8b0dd312503ebf9","slug":"video-traders-closed-their-shops-and-took-to-the-streets-in-rewari-to-protest-against-issuing-challans","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रेवाड़ी में चालान काटने के विरोध में दुकानें बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रेवाड़ी में चालान काटने के विरोध में दुकानें बंद कर सड़क पर उतरे व्यापारी
रेवाड़ी नगर परिषद की ओर से बुधवार को तीसरे दिन भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान मोती चौक पर सड़क पर बनाई गई पीली पट्टी के अंदर सामान रखने वाले दुकानदारों का चालान काटने पर व्यापारी आक्रोशित हो उठे। इस दौरान अपनी-अपनी दुकानें बंद लामबंद हुए व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
मोती चौक के व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन दुकानदारों के चालान काटे, जिन्होंने पीली पट्टी के अंदर अपना सामान रखा हुआ था। जबकि नियम के मुताबिक पीली पट्टी के बाहर सामान रखने वालों का चालान काटना चाहिए था। लगातार दो दिन से शांतिपूर्ण तरीके से अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा था।
व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों की ओर से व्यापारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया। व्यापारियों की बात नहीं सुनी गई। इसको लेकर आक्रोशित हुए व्यापारी एकजुट हो गए। व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन किया। व्यापारी अमित और रमेश ने बताया कि मोती चौक के पास नगर परिषद ने व्यापारियों के साथ गलत व्यवहार किया है, जिससे व्यापारी काफी आहत हैं। उन्होंने कहा है कि अगर नगर परिषद के अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी, तो जल्द ही बड़ा फैसला लिया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारी एकजुट हैं।
टीम के कर्मियों ने चेयरपर्सन से बात करने से किया इंकार
व्यापारी अमित का कहना है कि नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी अपना नाम भी नहीं बता रहे थे। जबकि व्यापारियों ने उनसे उनका नाम व किस पोस्ट पर हैं, इसकी जानकारी मांगी थी, लेकिन वे कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे। इसके बाद जब नगर परिषद की चेयरपर्सन को फोन कर पूरी जानकारी दी गई तो उन्होंने बात कराने को कहा। उनसे भी बात नहीं की, बात करने से मना कर दिया और अपनी मनमानी करते रहे। यह बिल्कुल उचित नहीं है
इन स्थानों पर नगर परिषद ने की कार्रवाई
नगर परिषद की टीम ने बुधवार को शहर के मोती चौक, कानोड़ गेट, भाड़ावास गेट, आर्य समाज रोड, तेलीवाड़ा सहित कई जगहों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। नगर परिषद की ओर से पुलिस प्रशासन ने आर्य समाज रोड बाजार के दुकानदारों को समझाते हुए अपनी दुकानों के आगे बने पक्के अतिक्रमण जैसे पैड़िया, चबूतरे और टीन शेड आदि हटाने की अपील की। प्रशासन ने चेतावनी दी कि अपने आप ही इस अतिक्रमण को हटा ले अन्यथा उनके द्वारा सख्ती की जाएगी। नगर परिषद ने कहा कि जब तक अतिक्रमणकारी दुकानदार अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ जाते तब तक उनके कार्रवाई जारी रहेगी। अब देखना होगा कि नगर परिषद की इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों पर कितना असर होता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।