{"_id":"6957bf284bde411e5f08c8a9","slug":"video-wards-have-been-reserved-in-rewari-for-the-upcoming-municipal-council-elections-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"रेवाड़ी में नगर परिषद के आगामी चुनावों को लेकर वार्ड हुए आरक्षित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रेवाड़ी में नगर परिषद के आगामी चुनावों को लेकर वार्ड हुए आरक्षित
नगर परिषद रेवाड़ी के आगामी चुनावों को लेकर शुक्रवार को लघु सचिवालय में वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया वीडियोग्राफी के माध्यम से पूरी कर ली गई है। जिला सचिवालय में ड्रा के माध्यम से 32 वार्डों के लिए आरक्षण घोषित किया गया। आरक्षण सूची के अनुसार चेयरपर्सन पूनम यादव का वार्ड नंबर 21 अब सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया है। वहीं, पूर्व प्रधान विजय राव का वार्ड नंबर 20 बीसीबी महिला वर्ग के लिए आरक्षित घोषित किया गया है।
आरक्षण के इस बदलाव से कई मौजूदा पार्षदों और संभावित उम्मीदवारों की राजनीतिक गणित प्रभावित हुई है। आरक्षण सूची के तहत अनुसूचित जाति (एससी) वर्ग के लिए कुल छह वार्ड आरक्षित किए गए हैं। इनमें वार्ड संख्या 3, 24, 27, 28, 30 और 32 शामिल हैं। इन छह में से वार्ड संख्या 27 और 30 को एससी महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इससे एससी महिला उम्मीदवारों को प्रतिनिधित्व का बेहतर अवसर मिलेगा।
पिछड़ा वर्ग में बीसीए और बीसीबी वर्ग के लिए भी वार्ड तय किए गए हैं। बीसीए वर्ग के लिए वार्ड संख्या 9, 13 और 16 आरक्षित किए गए हैं, जबकि बीसीबी वर्ग के लिए वार्ड संख्या 11, 20, 25 और 26 आरक्षित किए गए हैं। इनमें से बीसीए महिला के लिए वार्ड संख्या 13 तथा बीसीबी महिला के लिए वार्ड संख्या 11 और 20 आरक्षित किए गए हैं। इससे स्पष्ट है कि इस बार महिला आरक्षण को विशेष प्राथमिकता दी गई है। मीटिंग को विरोध के बाद लघु सचिवालय में शिफ्ट किया गया था।
सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए भी बड़ी संख्या में वार्ड आरक्षित:
सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए भी बड़ी संख्या में वार्ड आरक्षित किए गए हैं। सामान्य वर्ग महिला के लिए वार्ड संख्या 2, 5, 8, 15 और 23 को आरक्षित किया गया है। इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 21 को भी सामान्य वर्ग महिला के लिए आरक्षित किया गया है, जहां से वर्तमान में सामान्य वर्ग के राजेंद्र सिंघल पार्षद हैं। अब इस वार्ड से सामान्य वर्ग के साथ-साथ बीसी और एससी वर्ग की महिलाएं भी चुनाव मैदान में उतर सकेंगी।
आरक्षण की घोषणा के बाद कई वार्डों में समीकरण पूरी तरह बदले
आरक्षण की घोषणा के बाद कई वार्डों में समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। कुछ मौजूदा पार्षदों को अब नए वार्ड या नए वर्ग से चुनाव लड़ने की रणनीति बनानी होगी। वहीं, महिला आरक्षण बढ़ने से बड़ी संख्या में नई महिला उम्मीदवारों के चुनावी मैदान में उतरने की संभावना बढ़ गई है। आरक्षण की घोषणा होते ही राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं और संभावित प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार नगर परिषद में वार्डों की संख्या 31 से बढ़ाकर 32 कर दी गई थी। संभावित नगर निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया पूरी की गई है। इस बार महिला आरक्षण और वर्गीय आरक्षण की वजह से नगर परिषद चुनाव दिलचस्प होने वाले हैं।
प्रधान का ड्रा 22 को
नगर परिषद प्रधान का ड्रा 22 जनवरी को निकाला जाएगा। पूर्व चेयरमैन विजय राव का वार्ड 20 इस बार बीसीबी की महिला के लिए आरक्षित किया गया है। इस बार यहां से उनकी पत्नी निर्मला राव चुनाव लड़ सकती हैं। दिसंबर 2020 में हुए चुनाव में निर्मला राव चेयरपर्सन का चुनाव लड़ चुकी हैं।
फिलहाल चेयरपर्सन का ड्रा नहीं नहीं हुआ है। ड्रा में पद आरक्षित नहीं हुआ तो विजय राव खुद चेयरमैन का चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि उनकी पत्नी पार्षद का चुनाव लड़ सकती हैं। विजय राव फिलहाल केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह के नजदीकी माने जाते हैं। नगर परिषद रेवाड़ी और नगर पालिका सांपला, धारूहेड़ा और उकलाना में चेयरमैन एवं पार्षदों का कार्यकाल जनवरी 2026 में खत्म होने जा रहा है।
इन चारों शहरों में से किसी एक शहर का चेयरमैन पद एससी के लिए रिजर्व होना है। इसके लिए अब तीसरी बार ड्रा रखा गया है। शहरी एवं स्थानीय निकाय विभाग के अधीक्षक निर्वाचन ने इसको लेकर लेटर जारी कर जानकारी दी है।
सीट आरक्षण की प्रक्रिया वीडियो ग्राफी के माध्यम से पूरी कर ली गई है। सरकार की तरफ से इस बैठक को लेकर निर्देश मिले थ। अब रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। कब चुनाव होंगे, सरकारी इसका नोटिफिकेशन जारी करेगी। -ब्रह्मपक्राश, डीएमसी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।