{"_id":"687ce30ad447bd440f0c4046","slug":"video-cooperative-minister-sang-a-song-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"रोहतक: शिव भक्ति में डूबे सहकारिता मंत्री, माइक लेकर खुद गाया भजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रोहतक: शिव भक्ति में डूबे सहकारिता मंत्री, माइक लेकर खुद गाया भजन
रोहतक ब्यूरो
Updated Sun, 20 Jul 2025 06:07 PM IST
शहर के जवाहर नगर में शिव महादेव युवा मंडल की ओर से आयोजित शिव जागरण में सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा खुद को फिर नहीं रोक सके। हाथ में माइक लेकर शिव भक्ति में डूब गए और पत्नी डा. रीटा शर्मा संग भजन गया।
पुरानी सब्जी मंडी के प्रधान बिट्टू टक्कर व धर्मेंद्र गुगनानी ने बताया कि युवा मंडल की ओर से हर साल शिवरात्रि से पहले शिव जागरण किया जाता है। शनिवार रात करीब आठ बजे से शुरू होकर रविवार तड़के छह बजे तक चले 12वीं शिव जागरण में करीब 10 बजे विधानसभा के उप सभापति एवं जींद से विधायक कृष्ण मिड्ढा पहुंचे। साथ ही भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी फनींद्र नाथ शर्मा भी पहुंचे। उनके बाद करीब साढ़े 11 बजे सहकारिता मंत्री अरविंद शर्मा, उनकी पत्नी डा. रीटा शर्मा व अन्य गणमान्य लोग आए। साथ में पूर्व पार्षद अशोक खुराना व राजकमल सहगल भी थे। सत्संग में भजन गायकों ने भगवान शिव की महिला का गुनगान किया। मंत्री अरविंद शर्मा भी हाथ में माइक लेकर शिव भक्ति में डूबे नजर आए। धर्मेंद्र गुगनानी ने बताया कि वे हर साल सत्संग का आयोजन करते है। यह सत्संग सुबह बजे तक चला।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।