Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Kangra News
›
Kangra Congress state president Pratibha Singh reached Jwalamukhi, wishes happiness peace and prosperity for the people of the state
{"_id":"687c83e0b93461e8a300d38d","slug":"video-kangra-congress-state-president-pratibha-singh-reached-jwalamukhi-wishes-happiness-peace-and-prosperity-for-the-people-of-the-state-2025-07-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Kangra: ज्वालामुखी पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kangra: ज्वालामुखी पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह आज मां ज्वाला के दरबार में पहुंचीं और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। विशेष रूप से उन्होंने हिमाचल में हालिया आपदाओं से प्रभावित लोगों के जीवन में पुनः स्थिरता आने की प्रार्थना की। प्रतिभा सिंह ने मां के समक्ष नमन करते हुए कहा, मां ज्वाला सबका कल्याण करें और जो लोग इस आपदा में उजड़ चुके हैं, उन्हें फिर से जीवन जीने की प्रेरणा दें। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि आपदा के बाद उजड़े परिवारों को पुनः बसाने के लिए समाज के धनाढ्य वर्ग को आगे आना चाहिए। सरकार अपनी ओर से प्रयास कर रही है, लेकिन समाज के समृद्ध लोगों को भी अपने दायित्व निभाने चाहिए ताकि प्रभावित लोग फिर से खड़े हो सकें। मां ज्वाला के दरबार में पहुंचते ही प्रतिभा सिंह ने मंदिर पुजारी नितिन शर्मा से विधिवत पूजन करवाया। उन्होंने मां के शक्तिपीठ में आहुति अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलन कर प्रदेशवासियों की मंगल कामना की।प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने कठिन दौर देखा है। कई लोगों के घर, ज़िंदगी की पूँजी और आशियाने तबाह हो चुके हैं। अब ज़रूरत है कि हम सब मिलकर एक-दूसरे का संबल बनें खासकर वे लोग जो सक्षम हैं, उन्हें आगे आकर मदद करनी चाहिए। उन्होंने सरकार से भी आग्रह किया कि राहत कार्यों में पारदर्शिता और गति लाई जाए ताकि ज़रूरतमंदों तक समय पर मदद पहुंचे। इस मौके पर मंदिर न्यास सदस्य, मंदिर अधिकारी मनोहर लाल शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।