Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sirsa News
›
Married woman dies under suspicious circumstances in Ellenabad, Sirsa, family members level serious allegations of murder against in-laws
{"_id":"68a84029dba5c096ce09345d","slug":"video-married-woman-dies-under-suspicious-circumstances-in-ellenabad-sirsa-family-members-level-serious-allegations-of-murder-against-in-laws-2025-08-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरसा के ऐलनाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाए हत्या के गंभीर आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरसा के ऐलनाबाद में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाए हत्या के गंभीर आरोप
खण्ड के गांव पोहड़का में एक विवाहित महिला सुमित्रा (37 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका का शव उसके घर से बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऐलनाबाद के उपमंडल नागरिक अस्पताल भेजा।
मृतका की पहचान सुमित्रा, पत्नी विपिन, निवासी पोहड़का के रूप में हुई है।सूचना मिलते ही मृतका के परिजन और ससुरालजन अस्पताल पहुंचे, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। सुमित्रा के परिजनों ने ऐलनाबाद में पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया और सिरसा में मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की मांग की।
इसके बाद शव को सिरसा के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया गया।मृतका के भाई बीर सिंह, निवासी गांव दरियावाला, तहसील रानियां, ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि सुमित्रा की शादी 17 वर्ष पहले विपिन, पुत्र मोहनलाल, निवासी पोहड़का, के साथ हुई थी।
शादी के बाद सुमित्रा को तीन बेटियां हुईं, जिसके कारण ससुरालवाले उससे नाराज रहते थे और लड़का पैदा करने का दबाव डालते थे। बीर सिंह ने आरोप लगाया कि ससुरालवाले सुमित्रा को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। दो दिन पहले विपिन उनके घर आया था और सुमित्रा को लेकर धमकी देकर गया था। परिजनों ने दो दिन का समय मांगा था, लेकिन एक दिन बाद ही सुमित्रा की मौत की खबर मिली।
परिजनों ने सुमित्रा के पति विपिन, ससुर मोहनलाल और सास सावित्री पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है और इंसाफ की मांग की है। दूसरी ओर, ससुरालवालों से संपर्क नहीं हो सका।
थाना प्रभारी प्रगट सिंह ने बताया कि परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर अन्य परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।