Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
A fake call center involved in cyber fraud using credit card points redemption as a pretext has been busted in Sonipat; five people have been arrested.
{"_id":"697353012cb3fbbb8d082e9d","slug":"video-a-fake-call-center-involved-in-cyber-fraud-using-credit-card-points-redemption-as-a-pretext-has-been-busted-in-sonipat-five-people-have-been-arrested-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत में क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स रिडीम के नाम पर साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत में क्रेडिट कार्ड प्वाइंट्स रिडीम के नाम पर साइबर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार
साइबर थाना पुलिस ने ठगी के नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए क्रेडिट कार्ड के रिवॉर्ड प्वाइंट्स रिडीम कराने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले पांच आरोपियों धर्मेंद्र, अभय, आर्यन, दिव्यांशु और वेद प्रकाश उर्फ कालू को गिरफ्तार किया है। आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वैशाली में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों से ठगी करते थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश, दिल्ली और पानीपत से दबोचा गया है।
एसीपी राजदीप मोर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि नरेंद्र नगर निवासी राहुल सैनी ने 5 दिसंबर, 2025 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उनके पास मोनिका नाम की युवती की कॉल आई थी। कॉलर ने फोन कर क्रेडिट कार्ड के प्वाइंट्स रिडीम करवाने का झांसा दिया था। व्हाट्सएप पर लिंक भेजकर ठगों ने उनसे मोबाइल को एक्सेस कर लिया था और कुछ ही मिनटों में 1,83,549 रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए गए थे। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली थी। हालांकि बाद में राहुल ने दोबारा बयान दर्ज कराए थे और 1.27 लाख की ठगी की बात कही थी।
फर्जी कॉल सेंटर से चल रहा था ठगी का खेल
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद स्थित वैशाली क्षेत्र में एक फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। मामले में आरोपी पानीपत की हनुमान कॉलोनी निवासी आर्यन, मूलरूप से यूपी के कासगंज के सिढ़पुरा हॉल दिल्ली के शकरपुर निवासी अभय, यूपी के गाजियाबाद निवासी धर्मेंद्र, यूपी के सिकंदराबाद हॉल दिल्ली के शाहदरा के रामनगर निवासी दिव्यांशु और मध्य प्रदेश के भिंड हॉल दिल्ली के मंडोली एक्सटेंशन निवासी वेद प्रकाश उर्फ कालू है। आरोपी धर्मेंद्र गिरोह को लीड कर रहा था। पुलिस ने पांचों आरोपियों से 14,200 रुपये, 16 मोबाइल, 6 सिम कार्ड, एक लैपटॉप और दो रिकॉर्ड बुक बरामद की गई हैं।
डेढ़ साल के अंदर करीब डेढ़ करोड़ की ठगी का आरोप
पुलिस जांच में सामने आया कि पांचों आरोपी एक-दूसरे के संपर्क में आकर वैशाली से ही देश के विभिन्न राज्यों में लोगों को कॉल कर क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड प्वाइंट्स कैश कराने का झांसा देते थे। व्हाट्सएप के माध्यम से फर्जी लिंक भेजकर वह पीडि़तों के क्रेडिट कार्ड और बैंक खातों से रकम उड़ा लेते थे। शुरुआती जांच में गिरोह की तरफ से डेढ़ साल में सैकड़ों लोगों से करीब डेढ़ करोड़ रुपये ठगी किए जाने की जानकारी मिली है।
तकनीकी जांच से गिरफ्तारी
थाना साइबर के प्रभारी निरीक्षक बसंत कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और विश्लेषण के आधार पर जाल बिछाया और एक-एक कर पूरे नेटवर्क को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि ठगी की शेष राशि की रिकवरी और अन्य पीडि़तों की पहचान को लेकर जांच जारी है।
झांसे में आने से बचे
किसी भी अज्ञात कॉल, लिंक या संदेश पर भरोसा न करें। क्रेडिट कार्ड रिडीम या निवेश से जुड़े ऑफर्स की स्वयं पुष्टि करें। केवल आधिकारिक और विश्वसनीय वेबसाइट व एप का ही उपयोग करें। लालच में आकर निजी या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें।
राजदीप सिंह मोर, एसीपी सोनीपत
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।