{"_id":"68c27480ab0ec226f80f0859","slug":"video-bjp-state-president-sent-trucks-full-of-relief-material-to-punjab-2025-09-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"सोनीपत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पंजाब के लिए रवाना किए राहत सामग्री से भरे ट्रक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सोनीपत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने पंजाब के लिए रवाना किए राहत सामग्री से भरे ट्रक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने वीरवार सुबह सेक्टर-7 स्थित भाजपा जिला कार्यालय से राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए रवाना किया। उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में आई भयंकर बाढ़ से प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना है। इस प्राकृतिक आपदा ने हजारों परिवारों के जीवन को प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पांच-पांच करोड़ रुपये की सहायता राशि हरियाणा, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश को देने का काम किया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि प्रदेश के लोगों के सहयोग से भाजपा की ओर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राहत सामग्री भेजी जा रही है। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब व हिमाचल प्रदेश का दौरा करने के बाद करोड़ों रुपये की सहायता राशि दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के कई जिलों में यमुना व घग्गर नदी में आई बाढ़ से काफी नुकसान पहुंचा है। नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता देने का एलान किया है। केंद्र सरकार ने केंद्रीय मंत्रियों की एक टीम का गठन किया है। वह टीम जल्द ही प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। वहीं राज्य की ओर से एक टीम का गठन वीरवार शाम तक कर दिया जाएगा। प्रदेश के ढाई लाख भाजपा कार्यकर्ता शुरुआत से ही बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।