Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : Fire broke out in shop in Sonipat due to short circuit, batteries of e rickshaw burst
{"_id":"674030a18285eb667a01bdb5","slug":"video-fire-broke-out-in-shop-in-sonipat-due-to-short-circuit-batteries-of-e-rickshaw-burst","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में दुकान में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, ई-रिक्शा की बैटरियां फटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में दुकान में शॉर्ट-सर्किट से लगी आग, ई-रिक्शा की बैटरियां फटी
सोनीपत के कुम्हार गेट के पास मदन केबल वाले की दुकान में सुबह सवा 11 बजे शॉर्ट-सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखीं कुछ ई-रिक्शा की बैटरियां भी फट गई। वहीं दुकान से धुआं उठता देख मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई।
दुकान के ऊपर बने मकान से घर के सदस्यों ने दूसरी छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद तीन अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची। जिनकी सहायता से आग पर काबू पा लिया गया।
दुकान में आग लगने की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रबंधक व ओल्ड चौकी इंचार्ज अन्य कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। दुकानदार मदन ने बताया कि वह रोजाना की तरह शुक्रवार सुबह दुकान खोल रहे थे। दुकान पर शटर उठाकर देखा तो दुकान के अंदर से धुआं उठ रहा था और वहां रखे सामान में आग लगी हुई थी।
तभी उन्होंने मामले की सूचना अग्निशमन विभाग को दी। उन्होंने दुकान के ऊपर तीन मंजिला मकान बना रखा है। आग लगने के दौरान ऊपर मकान में 8-9 लोग मौजूद थे। आग लगने से अफरातफरी मच गई। जैसे ही दुकान में रखी ई-रिक्शा की बैटरी फटी तो घर के सभी सदस्यों ने साथ लगती दूसरी छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। इसके बाद मामले की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की तीन गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को दुकानदार ने दुकान में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।