{"_id":"673f454f7f154d99190e4b87","slug":"video-rajya-sabha-mp-inaugurated-two-day-district-level-youth-festival-in-fatehabad","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद ने किया दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : फतेहाबाद में राज्यसभा सांसद ने किया दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा महोत्सव का शुभारंभ
फतेहाबाद में युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग, हरियाणा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम राजकीय महिला महाविद्यालय, भोडिया खेड़ा के सभागार हाल में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस महोत्सव में प्रतिभागियों द्वारा हरियाणवी वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उपस्थितजनों ने तालियों की गडगड़ाहट से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने युवा शक्ति को अपने जीवन में अनुशासन का पालना करने हेतू प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यदि हम अपनी लोक संस्कृति से जुडक़र रहेंगे तो समाज और देश के अच्छे नागरिक बन पाएंगे। सांसद ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सांस्कृतिक व खेलकूद गतिविधियों में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। इन सभी गतिविधियों में भाग लेने से युवाओं का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवा चयनित होते हुए राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भाग लेकर जिला व देश का नाम रोशन करे।
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि कला, साहित्य, संगीत, नाटक आदि विधाओं में प्रतिभागिता से व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। उन्होंने कहा कि भारत को विश्व गुरु बनाने में युवा वर्ग तथा विद्यार्थियों का विशेष योगदान होगा। सन् 2047 तक विकसित भारत का स्वप्न युवा वर्ग के प्रयासों से पूरा होगा। उन्होंने युवा तथा विद्यार्थी वर्ग से राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में सौ प्रतिशत योगदान देने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि संपूर्ण विश्व कल्याण का महान विचार भारत की देन है।
इस मौके पर जिला युवा समन्वयक अधिकारी एवं राजकीय आईटीआई भोडिया खेड़ा के प्रधानाचार्य रमेश कुमार ने बताया कि इस दो दिवसीय युवा महोत्सव में जिला के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के लगभग 705 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस युवा महोत्सव में लोक नृत्य (ग्रुप), लोक नृत्य (एकल), लोक गीत (ग्रुप), लोक गीत (एकल), कहानी लेखन, कविता, पेंटिंग, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी के अलावा साइंस मेले सहित कुल 10 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जा रहा है। इस जिला स्तरीय महोत्सव में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार व राज्य स्तर व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।