{"_id":"673ef6288cabd35ac106350e","slug":"video-sharavasata-khata-thakha-kara-lta-raha-kasana-ka-ajaniata-vahana-na-mara-takakara-mata","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : श्रावस्ती: खेत देख कर लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : श्रावस्ती: खेत देख कर लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
श्रावस्ती जिले के चिचड़ी से खेत देख कर दूब कला निवासी किसान की बाइक को बुधवार देर रात खैरा कला के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची सोनवा पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सोनवा थाना क्षेत्र के ग्राम दूबकला निवासी हरिशंकर तिवारी (45) का खेत थाना क्षेत्र के ही चिचड़ी में पड़ता है। बुधवार शाम हरिशंकर खेत देखने चिचड़ी गया था। जहां से देर रात बाइक से वापस घर लौट रहा था। जैसे ही वह बाइक लेकर लक्ष्मण नगर गिलौला मार्ग स्थित खैराकला गांव के निकट पहुंचा तभी किसी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दिया।
घटना में हरिशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे लक्ष्मण नगर चौकी प्रभारी ने बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिनगा भेज दिया है।
इस बारे में थानाध्यक्ष सोनवा अखिलेश पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई शिव प्रसाद तिवारी की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।