Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : In Sonipat, a young man had climbed a tower located near National Highway-44 at Piau Maniyar
{"_id":"67bdb21ede778378cf018278","slug":"video-in-sonipat-a-young-man-had-climbed-a-tower-located-near-national-highway-44-at-piau-maniyar","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में प्याऊ मनियार में नेशनल हाईवे-44 के पास स्थित टावर पर चढ़ गया था युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में प्याऊ मनियार में नेशनल हाईवे-44 के पास स्थित टावर पर चढ़ गया था युवक
नेशनल हाईवे-44 के पास प्याऊ मनियारी में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक बिजली की हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया। युवक की मानसिक हालत सही नहीं बताई जा रही। वह करीब साढ़े चार घंटे तक टावर पर चढ़ा रहा और बाद में उतर कर भाग गया। गनीमत रही कि वह बिजली के तारों की चपेट में नहीं आया।
मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के गांव लधौली हाल प्याऊ मनियारी निवासी मनीष (38) सोमवार सुबह करीब पौने 11 बजे प्याऊ मनियारी के पास से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के टावर पर चढ़ गया है। टावर पावर ग्रिड नरेला ट्रांसमिशन की परियोजना का हिस्सा है। मनीष ने टावर पर चढऩे के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया। इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना पाकर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने युवक के परिजनों के बारे में जानकारी जुटाई। तब पता लगा कि वह प्याऊ मनियारी में ही रहता है। युवक अविवाहित है और नशे का आदी है। उसका मानसिक संतुलन सही नहीं है। उसे उतारने की कोशिश की गई, लेकिन किसी की सुनने को तैयार नहीं हुआ। परिजन भी मौके पर पहुंचे और उतारने की कोशिश की। उसे उतारने का प्रयास किया जो वह और ऊपर चला गया।
युवक की हरकतों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा बढ़ा दी। दमकल विभाग के कर्मचारी भी किसी अनहोनी से बचने के लिए खड़े किए गए थे। करीब साढ़े चार घंटे बाद युवक खुद ही नीचे उतरकर मौके से भाग गया।
बना रहा हादसे का डर, हाईवे पर बनी रही जाम की स्थिति
युवक के टावर पर चढ़ने का पता लगते ही लोगों की भीड़ जुट गई। सभी को उसके साथ हादसा होने का डर लग रहा था। वह काफी देर तक ऊपर चढ़ा रहा। टावर हाईवे के पास होने के चलते वहां लोगों की भीड़ लगी रही। जिससे हाईवे पर भी जाम की स्थिति बनी रही। पुलिस वाहनों को निकालने के लिए मशक्कत करती रही। युवक के उतरने के बाद ही राहत मिल सकी।
युवक टावर पर चढ़ गया था। जिसके बाद एहतियात के तौर पर सुरक्षा के प्रबंध किए गए थे। बाद में युवक उतरकर चला गया। युवक की मानसिक स्थिति सही नहीं है। -इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।