मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बड़वाह ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचल में कक्षा 12वीं की एक छात्रा ने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा सीबीएसई से कॉमर्स विषय की पढ़ाई कर रही थी, उसका पेपर बिगड़ गया था। इसे लेकर बीते तीन दिन से वह मानसिक रूप से परेशान थी। घर में किसी के नहीं होने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर, जानकारी मिलते ही परिजन छात्रा को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामला रविवार देर शाम का है, सोमवार को छात्रा का पोस्टमार्टम कराया गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कक्षा 12वीं की छात्रा ने की आत्महत्या
खरगोन जिले के बड़वाह के काटकूट में कक्षा 12वीं की सीबीएसई बोर्ड से परीक्षा दे रही एक 17 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि छात्रा भारती दांगी बड़वाह के ही नर्मदा वैली स्कूल में पढ़ती थी, जो बोर्ड का पेपर बिगड़ने से परेशान थी। इसी कारण रविवार देर शाम अपने घर में ही गले में फंदा लगाकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।
परिवार शादी समारोह में था
घटना के समय घर पर केवल छात्रा के दादाजी मौजूद थे, जबकि पिता संजय दांगी शादी समारोह में गए हुए थे और मां व भाई मामा के घर गए थे। जैसे ही मामले की जानकारी लगी, परिजन और ग्रामीण मिलकर छात्रा को बड़वाह के शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। हालांकि, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद सोमवार को पोस्टमार्टम कराया गया।
पेपर बिगड़ने से तीन दिनों से तनाव में थी छात्रा
मृतिका छात्रा भारती के पिता संजय दांगी का काटकूट में मोटरसाइकिल का शोरूम है। घटना के बाद गांव में भी मातम पसर गया। परिजनों के अनुसार, छात्रा काटकूट में रहकर ही कक्षा 12वीं में सीबीएसई से कॉमर्स विषय लेकर पढ़ाई कर रही थी। उसका एक पेपर बिगड़ गया था, जिससे वह पिछले तीन दिनों से मानसिक रूप से परेशान थी। उसने घर पर भी बताया था कि वह पेपर के कारण बहुत चिंतित है। इसी बीच जब परिवार के सभी लोग शादी में गए हुए थे, तब उसने यह घातक कदम उठा लिया।