{"_id":"67bc5f5d61fd073b6f08a7c5","slug":"video-bed-odd-semester-examination-completed-in-ghazipur","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : गाजीपुर में बी० एड० विषम सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न, अंतिम दिन भी पकड़े गए दो नकलची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : गाजीपुर में बी० एड० विषम सेमेस्टर की परीक्षा सम्पन्न, अंतिम दिन भी पकड़े गए दो नकलची
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित बी० एड० विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 फरवरी से गाजीपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुई थी जो सोमवार को सकुशल सम्पन्न हो गई। परीक्षा के अंतिम दिन सोमवार को बी० एड० प्रथम सेमेस्टर के चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा में दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए, जिन्हें तत्काल रिस्टीकेट कर दिया गया। गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 20 बी० एड० महाविद्यालयों का परीक्षा केंद्र बनाया था। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक संचालित हो रही थी। पी० जी० कालेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार को कुल पंजीकृत 1577 परीक्षार्थियों में से 1540 उपस्थित हुए, जबकि 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षाओं की पारदर्शिता और सुचिता बनाए रखने के लिए स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखा गया था। परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे थे। उन्होंने बताया कि महाविद्यालय परिसर में प्रवेश के समय पुलिस बल और पीएससी के साथ प्रोक्टोरियल की टीम ने सघन तलाशी ली। छात्रों को मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स, अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और नकल के किसी भी साधन का उपयोग करने की मनाही थी। नकल करते हुए पकड़े गए परीक्षार्थी के खिलाफ विश्वविद्यालय के निर्देशों के अनुसार कार्रवाई की गई। प्राचार्य प्रोफेसर पाण्डेय ने यह भी बताया कि परीक्षा कक्षों की गहन जांच के दौरान सोमवार को दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गये। जांच टीम में मुख्य कुलानुशासक प्रोफ० (डॉ०) एस० डी० सिंह परिहार, प्रोफ० रविशंकर सिंह, प्रोफे० (डॉ०) एस० एन० सिंह, प्रो० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० बद्रीनाथ सिंह, डॉ० राम दुलारे, डॉ० योगेश, डॉ० गोपाल यादव, डॉ० प्रतिमा सिंह, डॉ० शिप्रा श्रीवास्तव आदि सदस्य शामिल थे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।