Hindi News
›
Video
›
Uttar Pradesh
›
Ballia News
›
VIDEO : Student died after being hit by a tractor in Ballia, crowd created ruckus and blocked Matihi check post and protested
{"_id":"67bc5cf2854f66bbd004a693","slug":"video-student-died-after-being-hit-by-a-tractor-in-ballia-crowd-created-ruckus-and-blocked-matihi-check-post-and-protested","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : बलिया में ट्रैक्टर की चपेट में आई छात्रा मौत मटीही चेक पोस्ट पर भीड़ का हंगामा लगाया जाम किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : बलिया में ट्रैक्टर की चपेट में आई छात्रा मौत मटीही चेक पोस्ट पर भीड़ का हंगामा लगाया जाम किया प्रदर्शन
फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव के समीप सोमवार की सुबह ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से छठी की छात्रा संजना भारती (14) पुत्री राजेंद्र भारती निवासी मटिही की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया। घटनास्थल पर शवरख जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ सदर मो. उस्मान, एएसपी कृपा शंकर ने स्थानीय लोगों को समझाया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। एक घंटे बाद लोग शांत हुए।
मटीही निवासी संजना भारती पुत्री राजेन्द्र राम साइकिल से सहदेश ग्राम स्थित प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने जा रही थी। इस दौरान ईंट लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली वहां से गुजर रही थी। इसकी चपेट में आने से छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए। ट्रैक्टर चालक की लापरवाही और प्रशासन की निष्क्रियता पर गुस्सा जताने लगे। भीड़ धीरे-धीरे उग्र हो गई और वहां हंगामा करने लगी। सूचना मिलते ही फेफना थाना प्रभारी अजय कुमार त्रिपाठी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन गुस्सा शांत नहीं हुआ। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए चितबड़ागांव थानाध्यक्ष रोहन राकेश सिंह भी पहुंचे। साथ में रसड़ा, गड़वार और नरही थाना पुलिस को भी बुलाया गया। मौके पर पहुंचे सीओ सदर मोहम्मद उस्मान, एएसपी कृपाशंकर ने स्थानीय लोगों को समझाया और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई। हादसे के बाद संजना के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।