{"_id":"67bc5c36bb8aca40f40d2477","slug":"video-kanungos-and-patwaris-working-in-rampur-and-nankhari-tehsil-submitted-a-memorandum-to-sdm-rampur-against-the-state-cadre","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : रामपुर और ननखड़ी तहसील में कार्यरत कानूनगो और पटवारियों ने स्टेट कैडर के खिलाफ एसडीएम रामपुर सौंपा ज्ञापन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : रामपुर और ननखड़ी तहसील में कार्यरत कानूनगो और पटवारियों ने स्टेट कैडर के खिलाफ एसडीएम रामपुर सौंपा ज्ञापन
सरकार द्वारा राजस्व विभाग में कार्यरत नायब तहसीलदार, कानूनगो और पटवारी कैडर को स्टेट कैडर कर दिया है, जिसका समूचे प्रदेश में विरोध जताया जा रहा है। रामपुर और ननखड़ी तहसील में कार्यरत कानूनगो और पटवारी भी सरकार के इस फैसले के विरोध में खड़े हुए हैं। रोषजदा महासंघ के सदस्यों ने सोमवार को एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपा। राजस्व अधिकारियों को स्टेड कैडर में डालने पर पटवारी और कानूनगो सुक्खू सरकार के इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया है। सरकार के इस फैसले के विरोध में नाराज पटवारी और कानूनगो दो दिन के सामूहिक अवकाश पर चले गए हैं। 25 और 27 फरवरी को दो दिन सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। वहीं यदि सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेती तो 28 से मुहाल पटवारी और कानूनगो पेनडाऊन हड़ताल पर चले जाएंगे। हड़ताल के कारण लोगों के हिमाचली प्रमाण, आय प्रमाण पत्र, कृषक प्रमाण पत्र और ईडब्लूएस सहित जमीनों की रजिस्ट्रियां, इंतकाल और ऋण संबंधि र्का प्रभावित होंगे। संयुक्त ग्रामीण पटवारी एवं कानूनगो महासंघ इकाई रामपुर ने रोष जताया। रोषजदा अधिकारियों ने एसडीएम रामपुर को ज्ञापन सौंपा। इकाई अध्यक्ष राजेश झाई सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि सरकार का आनन फानन में लिया गया यह फैसला गलत है। राजस्व विभागमें कार्यरत पटवारी और कानूनगो अभी तक डिस्ट्रिक्ट कैडर के तहत आते थे, ऐसे में इस वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के आरएंडपी रूल्स भी इसी आधार पर तय किए गए हैं, लेकिन सुक्खू सरकार ने डिस्ट्रिक्ट कैडर को समाप्त कर अब राज्य कैडर की अधिसूचना जारी कर दी है, जिसका हिमाचल प्रदेश संयुक्त ग्रामीण राजस्व अधिकारी एवं कानूनगो महासंघ विरोध जता रहा है। बलवान कमेटी की सिफारिशों को लागू किए बगैर यह फैसला अधिकारी विरोधी है। उन्होंने कहा कि सरकार से राज्य कैडर करने से पूर्व आठ शर्तें रखी गई थी, लेकिन सरकार के इस फैसले से राजस्व अधिकारी आहत हैं। इस फैसले के विरोध में महासंघ ने 25 और 27 फरवरी को सामूहिक अवकाश पर जाने का फैसला लिया है। आगामी समय में राज्य कार्यकारिणी द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, रामपुर इकाई के सदस्य भी उसी की तर्ज पर आगामी रणनीति तैयार करेंगे। इससे पूर्व पटवारी एवं कानूनगो महासंघ की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष चमन ठाकुर ने कहा कि महासंघ अपनी मांगों को सरकार के समक्ष दृढ़ता से रखेगा और इस लड़ाई को जीतने के लिए किसी की हद तक जाने के लिए तैयार है। इस मौके पर शिव कुमार, सुख देव, संदीप ठाकुर, हेमंत कुमार, लोक राज, मधु, शिव सिंह, योगराज, अरूण नेगी, हरीष, राजेश, प्रभा, चंदर कुमार, रजनीश, ईश्वर और रीता सहित अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।