अलवर सभागार में राज्य सरकार के वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा ने बजट समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आगामी गर्मी के मौसम में संभावित जल संकट को लेकर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में जिले के विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे। मंत्री संजय शर्मा ने आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार में न तो पेपर लीक होगा और न ही बजट। संशोधित बजट में अलवर जिले को दो बड़ी सौगातें मिलने की संभावना भी जताई गई।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री ने बताया कि 2024-2025 के पहले बजट की समीक्षा बैठक में घोषित योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई। पूर्व बजट की घोषणाओं के आधार पर डीपीआर तैयार की जा रही है, कुछ योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, और वर्क ऑर्डर जारी करना बाकी है। वहीं, कुछ योजनाओं के टेंडर प्रक्रिया में हैं और जल्द ही उनका कार्य प्रारंभ होगा। पिछली बजट घोषणाओं में सिलीसेढ़ से जल लाने की योजना, नटनी का बारा परियोजना, भाखेड़ा बांध, बायोलॉजिकल पार्क और साइंस पार्क जैसी प्रमुख परियोजनाएँ शामिल थीं।
नए 2025-2026 के बजट में भी अलवर को कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली हैं। सड़कों के विकास के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में घोषणाएँ की गई हैं, भले ही वहां किसी भी दल का विधायक हो। इस बार तारामंडल, पानी आपूर्ति के लिए 25 करोड़ रुपये की योजना, सड़क चौड़ीकरण सहित कई नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। इन्हीं विषयों पर चर्चा के लिए जिले स्तर पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई ताकि योजनाओं को शीघ्रता से धरातल पर उतारा जा सके।
संशोधित बजट को लेकर मंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार न तो बजट लीक करेगी और न ही पेपर। उन्होंने यह भी बताया कि अलवर को संशोधित बजट में दो महत्वपूर्ण सौगातें मिल सकती हैं।
अलवर को संभाग बनाने की माँग पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल इसकी संभावना कम है, लेकिन भविष्य में इसे लेकर विचार किया जा सकता है। सिलीसेढ़ से पानी लाने की योजना का टेंडर पूरा हो चुका है और प्रस्ताव राज्य सरकार के पास है। मार्च 2025 तक वर्क ऑर्डर जारी कर दिया जाएगा और अगले वर्ष तक शहर में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विधायक कोष का संपूर्ण बजट बोरिंग और पानी की टंकियाँ बनाने के लिए आवंटित किया गया है, जिसके तहत 36 बोरिंग की स्वीकृति मिल चुकी है और कार्य शीघ्र शुरू होगा।
नवीन 25 करोड़ रुपये के बजट में प्रमुख स्थानों पर बड़ी पानी की टंकियाँ बनाई जाएँगी, जिनमें सिलीसेढ़ से आने वाला पानी संग्रहित किया जाएगा और बाद में शहर में आपूर्ति की जाएगी। अमृत जल योजना के अंतर्गत नटनी का बारा क्षेत्र में 128 बोरिंग की योजना भी प्रस्तावित है। जलदाय विभाग और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पानी की समस्या वाले क्षेत्रों में अतिरिक्त टैंकरों की व्यवस्था की जाए ताकि नागरिकों को असुविधा न हो।
पुलिस सुरक्षा के मुद्दे पर मंत्री ने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाना है और वे अपना कार्य करते रहें। सरकार ने अखेपुरा चौकी को थाने में परिवर्तित कर दिया है। गौ तस्करी को लेकर उन्होंने बताया कि पुलिस लगातार सक्रिय है और हाल ही में पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार की प्राथमिकता है।
विधानसभा में कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष के घेराव पर मंत्री ने कहा कि सुरक्षा कर्मियों द्वारा समझाने के बावजूद कांग्रेस विधायकों को हट जाना चाहिए था, क्योंकि इस प्रकार की घटनाएँ लोकतंत्र के लिए उचित नहीं हैं।