{"_id":"67bd0bf05b68f115fd083481","slug":"400-pilgrims-came-from-gujarat-to-835-km-from-gujarat-700-km-and-ayodhya-will-reach-ayodhya-guna-news-c-1-1-noi1226-2664442-2025-02-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Guna News: गुजरात से 835 किमी चलकर गुना आए 400 श्रद्धालु, 700 किमी और चल कर पहुंचेंगे अयोध्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Guna News: गुजरात से 835 किमी चलकर गुना आए 400 श्रद्धालु, 700 किमी और चल कर पहुंचेंगे अयोध्या
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुना Published by: गुना ब्यूरो Updated Tue, 25 Feb 2025 08:18 AM IST
गुना जिला केमिस्ट एसोसिएशन ने नर सेवा नारायण सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए डेढ़ हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं को उपचार मुहैया करवाया है। इस मौके पर व्यापार एवं उद्योग महासंघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल भी मौजूद रहे, जिन्होंने केमिस्ट एसोसिएशन के प्रयास की सराहना की।
बता दें कि गुजरात के स्वामी नारायण मंदिर से 400 यात्रियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ है। यह श्रद्धालु अब तक 835 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर गुना पहुंच गए हैं और इन्हें 700 किलोमीटर की यात्रा अभी पूरी करना बांकी है। लम्बी धार्मिक यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और देखभाल के लिए केमिस्ट एसोसिएशन ने गुना में अस्थाई शिविर लगाया।
केमिस्ट एसोसिएशन के सेवाभावी सदस्यों ने आत्मीय भाव से करीब 2 घंटे तक श्रद्धालुओं से बातचीत की, उन्हें आवश्यक दवाएं और उपचार मुहैया कराया गया। इस मौके पर जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदुम्न जैन, सचिव राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।
केमिस्ट एसोसिएशन के सदस्यों के मुताबिक,जब उन्हें खबर लगी कि श्रद्धालुओं का एक जत्था रामलला के दर्शन करने के लिए गुजरात से लगभग 1500 किलोमीटर की पदयात्रा कर रहा है और लगभग 835 किलामीटर की पदयात्रा करते हुए वह गुना पहुंचा है और उनको मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता हैं तो केमिस्ट एसोसिएशन ने शिविर लगाकर इन श्रद्धालुओं को दवाई उपलब्ध कराई, क्योंकि ये लोग पदयात्रा कर रहे है तो पैरों में दर्द और छाले तो सभी को थे। अभी इन्हें 700 किलोमीटर का सफर और तय करना है। ऐसे में हम इनकी सुरक्षित यात्रा की कामना करते है।
आपको बता दें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लगभग एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है और देश के अलग अलग स्थान से दर्शन करने के लिए श्रद्धालु लगातार निकल रहे हैं। नए-नए तरीके हमारे सामने आ रहे है। ऐसे में गुजरात से निकला श्रद्धालुओं का ये दल गुना पहुंचा, जिसके मेडिकल ट्रीटमेंट का जिम्मा स्थानीय मेडिकल एसोसिएशन के द्वारा शिविर लगाकर उठाया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।