दमोह जिले के नोहटा में चल रहे नोहलेश्वर महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ लोगों को एक अनोखा अनुभव प्रदान किया जा रहा है। मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी द्वारा हेलीकॉप्टर हवाई यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिसका आनंद लेने के लिए प्रतिदिन सैकड़ों लोग पहुंच रहे हैं। सोमवार सुबह दमोह से एक नवविवाहित जोड़ा भी नोहटा पहुंचा और हेलीकॉप्टर में घूमकर अपनी ख्वाहिश पूरी की।
नोहलेश्वर महोत्सव में हेलीकॉप्टर राइडिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों के लोग इस अनोखे अनुभव का हिस्सा बनने पहुंच रहे हैं। हेलीकॉप्टर से लोग ऊपर से मेला और सुनार नदी की झलक देख रहे हैं। यह अभिनव शुरुआत मेले में पहली बार की गई है, जिसकी कमान निजी कंपनी को सौंपी गई है। इस सेवा का उचित किराया निर्धारित किया गया है, जिससे अधिक से अधिक लोग इसका आनंद ले सकें। हेलीकॉप्टर से 500 फीट की ऊंचाई से मेले और आसपास के क्षेत्र का अद्भुत दृश्य देखा जा सकता है। यह राइड 10 मिनट की होती है, जिसका किराया प्रति व्यक्ति 2,000 रुपये निर्धारित किया गया है।
नवविवाहित जोड़े ने पूरी की अपनी ख्वाहिश
सोमवार सुबह दमोह से नवविवाहित जोड़ा सपना कोरी और पवन कोरी नोहटा पहुंचे। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर पर बैठने की उनकी इच्छा थी। सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि नोहटा के नोहलेश्वर महोत्सव में यह सुविधा उपलब्ध है, इसलिए वे हेलीकॉप्टर की सवारी करने पहुंचे। अब तक 600 से अधिक लोग हेलीकॉप्टर राइड का आनंद ले चुके हैं। इस सेवा का लाभ उठाने के लिए दूर-दराज के क्षेत्रों से लोग भारी संख्या में नोहटा पहुंच रहे हैं और अपनी टिकट बुक करवा रहे हैं। मात्र 2,000 रुपये खर्च कर 5 से 10 मिनट की यात्रा में नोहटा नगर परिक्रमा सहित आसपास के क्षेत्रों की हवाई सैर की जा सकती है।
हेलीकॉप्टर सेवा की बढ़ती लोकप्रियता
मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने बताया कि इस बार एक छोटा सा प्रयास किया गया था और सिर्फ एक हेलीकॉप्टर बुलवाया गया था। लेकिन अगली बार यह कार्यक्रम और भी दिव्य और भव्य तरीके से आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा, "हमने 700 लोगों का टारगेट रखा था, लेकिन अब तक 900 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। हमें उम्मीद है कि यह आंकड़ा 1,000 पार कर जाएगा।"