{"_id":"67bca4eb846bdd02d00d6d7f","slug":"video-barabanki-kasana-ka-hataya-khata-ma-mal-lhalhana-shava-maca-gaya-haugdhakapa","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : Barabanki: किसान की हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव, मच गया हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : Barabanki: किसान की हत्या, खेत में मिला लहूलुहान शव, मच गया हड़कंप
जैदपुर क्षेत्र के मुर्तजीपुर गांव में सब्जी की खेती करने वाले किसान रामू उर्फ कृष्णानंद (32) की हत्या कर शव गेहूं के खेत में फेंक दिया गया। सोमवार शाम खेत में शव मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने गर्दन और शरीर पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है।
मुर्तजीपुर गांव निवासी देव प्रसाद का पुत्र रामू उर्फ कृष्णानंद पुश्तैनी खेती करता था और नवाबपुर पुलिया के पास सब्जी की दुकान लगाता था। शनिवार को उसकी पत्नी छोटी बेटी को लेकर मायके गई थी। रविवार को रामू बड़ी बेटी से खेत जाने की बात कहकर घर से निकला, लेकिन वापस नहीं लौटा।
रविवार रात से ही परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सोमवार देर शाम पंचायत के कारीदीनपुरवा में एक खेत में शव पड़ा मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया। परिजनों के मुताबिक, शरीर और गर्दन पर धारदार हथियार से वार के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
शराब पीकर फेंक गए गिलास भी मिले
रामू के पिता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसएचओ अमित प्रताप सिंह ने बताया कि गले व सिर में चोट के निशान मिले हैं। लेकिन गले के पास जानवर के नोंचे जाने की आशंका भी है। घटनास्थल के आसपास शराब पीकर फेंक गए गिलास भी मिले हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।