Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
VIDEO : On the first day in Sonipat, two farmers reached the market with wheat, wheat was not purchased due to high moisture content
{"_id":"67ebd6854d77eefaf9093843","slug":"video-on-the-first-day-in-sonipat-two-farmers-reached-the-market-with-wheat-wheat-was-not-purchased-due-to-high-moisture-content-2025-04-01","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : सोनीपत में पहले दिन मंडी में दो किसान गेहूं लेकर पहुंचे, नमी ज्यादा बताकर नहीं की खरीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : सोनीपत में पहले दिन मंडी में दो किसान गेहूं लेकर पहुंचे, नमी ज्यादा बताकर नहीं की खरीद
रोहतक रोड स्थित नई अनाज मंडी में सीजन में पहले दिन गेहूं की आवक शुरू हो गई है। पहले दिन मंगलवार को दो गांव से किसान गेहूं की करीब 25 क्विंटल फसल लेकर पहुंचे। गेहूं में नमी की मात्रा 12 फीसदी से ज्यादा होने के कारण हरियाणा राज्य वेयरहाउस कार्पोरेशन (एचडब्ल्यूसी) ने खरीदने से मना कर दिया। इस पर किसानों को मंडी परिसर में गेहूं सुखाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
जिला की चार मंडियों व 18 खरीद केंद्रों में गेहूं की सरकारी खरीद की जाएगी। किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदा जाएगा। इसके लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर फसल पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। रबी सीजन में किसानों ने 1.45 लाख हेक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल उगा रखी है।
जिले में किसानों ने 2,30,304 एकड़ भूमि में उगाई गेहूं की फसल का पंजीकरण करवा रखा है। शुरुआत में उन किसानों को फसल बेचने में परेशानी हो सकती है जिनका फसल पंजीकरण सत्यापन नहीं हो सका या फिर डाटा मिसमैच है। मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर करीब दो हजार एकड़ भूमि पर उगाई गई फसल का डाटा मिसमैच है। जिसे उच्च अधिकारियों की तरफ से सत्यापित किया जा रहा है।
चार बार लगाया गेहूं की उठान व लेबर का टेंडर, अब तक आवंटित नहीं हुआ
प्रशासन की ओर से मंडियों व खरीद केंद्रों से गेहूं की उठान व श्रमिकों का टेंडर चार बार लगाया गया। चौथी बार लगाए गए टेंडर के दौरान कुछ ठेकेदार आगे आए। जिला स्तरीय कमेटी (डीएलसी) की बैठक में टेंडर पास किया गया और टेंडर आवंटित करने के लिए प्रस्ताव राज्य स्तरीय कमेटी (एसएलसी) के पास भेजा गया है। टेंडर अभी तक आवंटित नहीं किया जा सका है। टेंडर आवंटित होने के बाद भी मंडियों से गेहूं की उठान हो सकेगी।
मैंने सोमवार को आधा एकड़ गेहूं की फसल कंबाइन मशीन से कटवाई थी। मंगलवार को मंडी में गेहूं की फसल लेकर पहुंचे तो सरकारी एजेंसी के अधिकारी ने गेहूं में नमी की मात्रा ज्यादा बताई। खरीद न होने के चलते परेशानी हुई है और मंडी परिसर में गेहूं सुखाना पड़ रहा है।
नवीन कुमार, किसान, गांव भटाना जाफराबाद
मंडी में गेहूं की खरीद की तैयारियां पूरी है। किसानों को अपना गेहूं सुखाकर लाना होगा। मंडी में सीजन में पहली बार दो किसान डेढ़ एकड़ का गेहूं लेकर पहुंचे, लेकिन नमी होने की वजह से एचडब्ल्यूसी ने गेहूं खरीदने से मना कर दिया है। -कुलदीप नांगल, पूर्व चेयरमैन, मार्केट कमेटी सोनीपत।
मार्केट कमेटी ने मंडी परिसर में बिजली, पानी की व्यवस्था कर रखी है। किसानों व मजदूरों की सुविधा के लिए कैंटीन चला रखी है। -मनोज गर्ग, आढ़ती, अनाज मंडी।
मंडी में दो किसान करीब 25 क्विंटल गेहूं की फसल लेकर पहुंचे। नमी की मात्रा होने के चलते किसानों को गेहूं सुखाने के लिए कहा गया है। 12 फीसदी से कम नमी मिलने पर गेहूं की खरीद की जाएगी। -ज्योति मोर, सचिव, मार्केट कमेटी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।