Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Sonipat News
›
Ramkaran, who had represented Haryana in the Ranji Trophy, was shot dead by a former municipal vice-chairman in Sonipat.
{"_id":"6909debcc3a1f1b34709f11c","slug":"video-ramkaran-who-had-represented-haryana-in-the-ranji-trophy-was-shot-dead-by-a-former-municipal-vice-chairman-in-sonipat-2025-11-04","type":"video","status":"publish","title_hn":"रणजी ट्राफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके थे रामकरण, सोनीपत में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ने गोली मारकर की हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रणजी ट्राफी में हरियाणा का प्रतिनिधित्व कर चुके थे रामकरण, सोनीपत में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष ने गोली मारकर की हत्या
गन्नौर में चुनावी रंजिश को लेकर पार्षद सोनिया शर्मा के ससुर रामकरण शर्मा की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद तनाव के हालात हैं। रामकरण शर्मा क्रिकेट के शानदार खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने रणजी ट्राफी में भी राज्य का प्रतिनिधित्व किया था। लिहाजा घटना ने खेल जगत से जुड़े लोगों को भी झकझोर रख दिया है। वारदात के बाद दो पक्षों के बीच तनाव के हालात को देखते हुए पुलिस कार्रवाई को लेकर कोई कसर छोड़ने की स्थिति में नहीं है। आरोपी की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा पीड़ित के घर भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
शास्त्री नगर कॉलोनी निवासी रामकरण शर्मा की सोमवार की देर शाम घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या को लेकर पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सुनील लंबू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोप है कि सुनील ने सुनियोजित तरीके से रामकरण शर्मा पर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। तीनों फायर रामकरण शर्मा के सीने व कंधे पर लगे। बताया जाता है कि रामकरण शर्मा की राजनीति पृष्ठभूमि लंबी नहीं है। उनका नाता क्रिकेट की पिच रहा है।
80 के दशक उनकी पहचान हरियाणा के शानदार क्रिकेट खिलाड़ियों में रही। हरियाणा की ओर से उन्होंने रणजी ट्राफी भी खेली। पिछले निकाय चुनाव में अपनी पुत्रवधू सोनिया को उन्होंने चुनाव मैदान में उतारा था। जबकि विपक्ष में सुनील लंबू की पत्नी मैदान में थीं।
रामकरण की अच्छी छवि का फायदा उनकी पुत्रवधू को मिला था और वह चुनाव में जीत गईं थीं। यहां से सुनील रामकरण से अदावत मानने लगा, परंतु किसी ने अदावत के इस अंजाम की कल्पना नहीं की थी। सरेआम पूर् खिलाड़ी की इस तरह हत्या किए जाने से कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े रहे हैं। मौके के नजाकत को भांपते हुए पुलिस ने लगातार एक्शन मो़ड में रही। आरोपी की गिरफ्तार के लिए कई जगहों पर दबिश दी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।